एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 7 अगस्त 2020 को यह शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 809.60 रुपए के भाव था। जो वर्तमान में बढ़कर 800 रुपए के पार पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस स्टॉक ने 567.71% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 809.60 रुपए है और इसका 52 वीक का सबसे लो लेवल 300.65 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 401 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- Multibagger Stocks : 274 रुपए के पार पहुंचा यह पैनी स्टॉक, 1 लाख के निवेश पर बनाए 5.84 करोड़
बोनस शेयर के साथ कंपनी ने किया डिविडेंड देने का ऐलान
यह स्मॉल कैप कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर के साथ-साथ डिविडेंड देने का फैसला किया है। जैसे ही इस खबर की सूचना शेयर बाजार को लगी तो एनडीआर ऑटों कंपोनेंट्स के शेयरों की लूट मच गई। सोमवार के दिन इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। लेकिन इस स्टॉक में 20% का अपर सर्किट लग गया। जिसके यह शेयर एक दिन में ही 134.90 रुपए के उछाल के साथ 813.70 रुपये का लेवल पर पहुंच गया है।
शेयर मार्केट को दी जानकारी में एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड ने कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 50 प्रतिशत का डिविडेंड दिया जायेगा। मतलब योग्य शेयरधारकों को हर एक शेयर पर 5 रुपये का लाभ होगा। हालांकि अभी तक कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का अनाउंसमेंट नहीं किया है।
हर शेयर पर एक बोनस शेयर दे रही है कंपनी
डिविडेंड के अतिरिक्त कंपनी ने बोनस शेयर देने का भी अनाउंसमेंट किया है। एनडीआर ऑटो कंपोनेंट्स लिमिटेड ने कहा है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर निवेशकों को दिया जाएगा। कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 12 जुलाई 2023 तय की गई है।