यदि आप कम पैसा इन्वेस्ट कर ज्यादा प्रोफिट कमाना चाहते हैं तो इस वक्त केन्द्र सरकार की कई योजनाओं (PPF Account Scheme) में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं। इन योजनाओं में पैसा लगाने पर न तो कोई रिस्क होता है और मुनाफा भी ज्यादा मिलने के साथ-साथ इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है। PPF अकाउंट योजना भी इसी तरह की एक स्कीम है, इस योजना के तहत आप सिर्फ 500 रुपए में अपना खाता खोल सकते हैं और 3 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
क्या है PPF Account Scheme
पीपीएफ अकाउंट योजना केन्द्र सरकार की बचत योजना है, इसमें आप सिर्फ 500 रुपए के इन्वेस्टमेंट से अपना खाता खोल सकते हैं। स्कीम के तहत अपना खाता खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस जाना होगा। वहां जाकर संबंधित अधिकारी से मिल कर आप खाता अकाउंट खुलवा सकते हैं और स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार की बड़ी घोषणा! 4% ब्याज पर लें 3,00,000 रुपए का लोन
हर वर्ष करना होगा न्यूनतम 500 रुपए का इन्वेस्टमेंट
इस योजना का मैच्योरिटी पीरियर 15 वर्ष का है और इसमें 7.1 फीसदी ब्याज मिलता है। न्यूनतम जमा राशि 500 रुपए महीना है, अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है। आप चाहे तो पूरे वर्ष का पैसा एक साथ ही अपन अकाउंट में जमा करवा सकते हैं। PPF Account Scheme के तहत जमा करवाए गए पैसे पर मिलने वाले ब्याज पर आपको इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है।
अकाउंट की मैच्योरिटी अवधि 15 वर्ष की है। अकाउंट के मैच्योर होने के बाद आपको अपना पैसा और उस पर मिलने वाला ब्याज वापिस मिल जाता है। आप चाहे तो इस योजना को 5 वर्ष के लिए और बढ़वा सकते हैं। इस तरह आपको इसमें हर तरह से फायदा ही होता है।
यह भी पढ़ें: प्राईवेट नौकरी करने वालों के लिए जरूरी खबर, पेंशन और PF को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान
जानिए कितनी राशि जमा करवाने पर मिलेगा कितना फायदा
- 1000 रुपए महीने जमा करवाने पर आपको 3,15,572 रुपए मिलेंगे।
- 2000 रुपए महीने जमा करवाने पर आपको 6,31,135 रुपए मिलेंगे।
- 3000 रुपए महीने जमा करवाने पर आपको 9,46,704 रुपए मिलेंगे।
- 4000 रुपए महीने जमा करवाने पर आपको 12,72,273 रुपए मिलेंगे।
- 5000 रुपए महीने जमा करवाने पर आपको 15,77,841 रुपए मिलेंगे।
- 10000 रुपए महीने जमा करवाने पर आपको 31,55,680 रुपए मिलेंगे।
- 12000 रुपए महीने जमा करवाने पर आपको 37,86,820 रुपए मिलेंगे।
- 12250 रुपए महीने जमा करवाने पर आपको 39,44,699 रुपए मिलेंगे।