नई दिल्ली। प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए केन्द्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है। सरकार ने PF Account से पैसे निकालने के नियमों को बदलते हुए पूरे प्रोसेस को अब पहले से आसान बना दिया है। पूर्व में रिटायरमेंट के बाद या बच्चों की महंगी पढ़ाई, विवाह समारोह और घर खरीदने जैसी चीजों के लिए ही पैसा निकाला जा सकता था। अब नए नियमों के बाद कोई भी अपने पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकेगा और अगले 72 घंटों (यानि 3 दिन) में पैसा उसके बैंक खाते में ट्रांसफर भी हो जाएगा।
अब PF Account से पैसा निकालने के लिए पूरे करने होंगे ये नियम
कोरोना काल के पहले तक पीएफ अकाउंट से पैसा निकालने पर कई सारी पाबंदियां थी। कोरोना के चलते उपजे हालातों के मद्देनजर सरकार ने इन पाबंदियों में ढील देनी शुरू की और अब इस पूरी प्रक्रिया को ही ऑनलाइन कर दिया गया है ताकि एम्प्लॉई अपनी जरूरत के अनुसार फटाफट पैसा निकाल सके। हालांकि अभी भी कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इसके साथ ही पैसा निकालने पर भी लिमिट सेट की गई है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 5000 रुपए लगाकर स्टार्ट करें ये आसान सा बिजनेस, हर महीने कमाएं हजारों रुपए
अब PF Account Holder अपने तीन महीने की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते के बराबर या अपने EPFO अकाउंट में जमा कुल राशि का 75 प्रतिशत हिस्सा निकाल सकेगा। हालांकि इनमें भी जो भी राशि कम होगी, उसी को निकाला जा सकेगा। यदि आप पैसा निकालने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो अधिकतम 72 घंटे या तीन दिन में पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा। ऑफलाइन आवेदन करने पर एम्प्लॉई को 20 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है।
इस तरह निकाल सकते हैं अपने PF Account में जमा धन राशि
अपने EPFO Account से पैसे निकालने के लिए आपको अपने UAN Number और Password की जरूरत होगी। यदि आपके पास इन दोनों की जानकारी है तो आप ईपीएफओ के मेंबर पोर्टल को ओपन कर अपना पैसा लेने के लिए क्लेम कर सकते हैं। यहां जानिए क्या है इसका पूरा प्रोसेस
सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप पर EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php ओपन करें।
यहां होम पेज पर दिए गए मेन्यू में Services के ऑप्शन पर जाकर For Employees के लिंक पर क्लिक करें।
इस तरह एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) को चुनना होगा।
यहां पर आप अपने UAN Number और Password की सहायता से लॉग इन करें।
इसके बाद आप ड्रॉप डाउन मेन्यू से CLAIM (FORM-31, 19 & 10C) को सलेक्ट करें।
यहां जाकर आपको आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर वेरिफाई कर Undertaking Certificate को एक्सेप्ट कर Proceed for Online Claim ऑप्शन पर क्लिक करें।
इस तरह एक फॉर्म खुलेगा जहां आपको PF ADVANCE (FORM – 31) को सलेक्ट कर पूछी गई डिटेल्स भरनी है।
इस पूरी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद आपके पास मैसेज आ जाएगा और अगले 3 दिनों में ही PF Account से निकाली गई राशि आपके बैंक खाते में जमा हो जाएगी।