Multibagger Stocks: वेलस्पन इंडिया (Welspun India) के शेयरों में महीनेभर में 38.16% की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पिछले कुछ साल में यह शेयर 2 रुपए से बढ़कर 87.80 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 3800 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लिए डबल बोनांजा का अनाउंसमेंट किया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 89.90 रुपए है और सबसे लो लेवल 62 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 8.55 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला
1 लाख रुपए के बनाए 37.50 लाख
वेलस्पन इंडिया (Welspun India) के शेयर पिछले 12 साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 16 अक्टूबर 2012 को बीएसई पर 2.34 रुपए पर के भाव था। जो साल 28 अप्रैल 2023 को 87.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर कोई निवेशक 2012 में टेक्सटाइल कंपनी वेलस्पन इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज वह 37.52 लाख रुपए का मालिक होता। पिछले पांच साल में वेलस्पन इंडिया के शेयरों ने इनवेस्टर्स को 47.32% फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।
120 रुपए पर जा सकता है वेलस्पन इंडिया का शेयर
कंपनी ने बायबैक का प्राइस 120 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी की बोर्ड बैठक में बायबैक को लेकर रिकॉर्ड तिथि 10 मई 2023 तय की गई है। वेलस्पन इंडिया करीब 36 पर्सेंट प्रीमियम पर शेयर वापस खरीद रही है। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को कहा है, वेलस्पन इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हाल ही में हुई बैठक में 16,250,000 इक्विटी शेयरों के बायबैक ऑफर को मंजूरी दी है।