Multibagger Stocks : औरियनप्रो सॉल्यूशंस लिमिटेड (Aurionpro Solutions Ltd) के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 20 जून 2022 में यह शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 228.45 रुपए के भाव था, जो 19 जून 2023 को बढ़कर 1000 रुपए के पार पहुंच गई। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 343.86% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति एक साल पहले इस कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश किया होता और अपने निवेश को बनाए रखते तो मौजूदा वक्त में वो 4.44 लाख का मालिक होता।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा
कंपनी के शेयरों ने हाल ही बीते दिनों में 52 वीक के हाई को छूआ था, आईटी फर्म ने कहा कि उसका राजस्व 2005 में 100 मिलियन रुपये था, जो वर्तमान में बढ़कर 6,590 मिलियन रुपये हो गया है। इसी वजह से एक मजबूत ग्रोथ की नींव पड़ी है। इसके अलावा मालाबार इंडिया फंड ने 14 जून को थोक डील के जरिए से 880.23 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर टेक कंपनी में 2.63 लाख शेयर या 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।
1 लाख रुपए का बनाए 17 लाख
कंपनी के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इस अवधि के दौरान औरियनप्रो सॉल्यूशंस के शेयरों ने 1450% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 12 जून 2020 को 56 रुपए के भाव था, जो 19 जून 2023 को 1,006.20 रुपए पर पहुंच गया है। अगर किसी ने 3 साल पहले मल्टीबैगर ऑरियोनप्रो सॉल्यूशंस के शेयरों में निवेश की गई एक लाख रुपये निवेश किए होते, तो वो रकम आज बढ़कर 18 लाख रुपये हो गई होती।