Multibagger Stocks : जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (JTL Industries Ltd) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 28 जून 2023 को यह शेयर 4.03% की तेजी के साथ 355 रुपए पर पहुंच गया है। ब्रोकरेज फर्म इस कंपनी के शेयरों पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे है। जेटीएल इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 वीक का हॉई लेवल 372.80 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 282 रुपए है। वहीं कपंनी का मॉर्केट कैप 2932 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1500 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, 40 फीसदी का होगा मुनाफा
जानिए कंपनी के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने बुधवार को 4.03% की तेजी से बढ़कर 355 रुपए पहुंच गया। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 7.33 फीसदी और महीनेभर में 6.27% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में यह शेयर 15.33% और सालभर में 21.04% का शानदार रिटर्न दिया है। YTD में इस साल यह शेयर 13.04% तक बढ़ चुका है।
वहीं पिछले 3 साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। साल 2020 में यह शेयर 16 रुपए के भाव था, जो 28 जून 2023 को बढ़कर 355 रुपए पर पहुंच गई है। इस अवधि दौरान यह शेयर 2,180 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक साल 2020 में जेटीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में एक लाख रुपए का दांव खेला होता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 22.18 लाख का मालिक होता।
एक्सपर्ट ने इस शेयर को लेकर दी ये सलाह
घरेलू ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने इस शेयर को लेकर एग्रेसिव कैपेसिटी एक्सपैंशन और वैल्यू ग्रोथ योजना के जरिए इसकी व्यापक डिस्ट्रिब्यूटर पहुंच का हवाला देते हुए जेटीएल इंडस्ट्रीज पर ‘Buy’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। वहीं ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने भी इस स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी है और कहा है कि आगामी कुछ महीनों में यह शेयर 450 रुपए तक पहुंच सकता है।