Multibagger Stocks : शेयर मार्केट में एक्सपर्ट ब्रोकर की सलाह और सोच-समझकर निवेश किया गया धन आपका कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर है जिसने पिछले 6 महीनों में 574.80 फीसदी का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। इस शेयर का नाम राज रेयॉन (Raj Rayon) है। आकड़ों की देखें तो सितंबर 2021 में इसकी कीमत सिर्फ 25 पैसे थी। वर्तमान में यह शेयर 83 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:- इस कंपनी का मुनाफा बढ़कर हुआ 130 करोड़ पार, सिर्फ 5 दिन में 517 रुपए चढ़ा शेयर
जानिए इस कंपनी के शेयर की प्राइस हिस्ट्री
राज रेयॉन (Raj Rayon) के शेयर ने पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 20,650 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। पिछले एक सालों में इस शेयर ने ताबड़तोड़ रिटर्न देकर अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। अगर किसी निवेशक ने 2 साल पहले इस शेयर पर एक लाख रुपए का दांव खेला होता तो आज वह 2 करोड़ से अधिक का मालिक होता। पिछले एक महीने में राज रेयॉन के शेयर ने 47 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। बीते 6 महीनों में यह शेयर 11.90 रुपए से उछलकर 81.40 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। पिछले 6 महीनें में 574.80 फीसदी और एक साल में 6,048.15 फीसदी का रिटर्न दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:- 800 रुपए के पार जाएगा अडानी ग्रुप का यह शेयर, पिछले 5 सालों में दिया है छप्परफाड़ रिटर्न
यदि आप भी किसी पेनी स्टॉक में निवेश करने का प्लान कर रहे है तो खरीदने से पहले उस कपंनी के बारे में अच्छे से रिसर्च और ब्रोकर्स से बात कर ले। कंपनी फ्यूचर ग्रोथ, शेयर की परफॉरमेंस और बैकग्राउंड को जानने के बाद ही इनके शेयरों में निवेश करें।