Multibagger Stocks: ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greenthech) के शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 21 फरवरी 2014 को यह स्टॉक का भाव 7.15 रुपए प्रति शेयर था, जो 26 अप्रैल 2023 को बढ़कर 653.50 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों की रकम कों 91 गुणा बढ़ा दिया है। अगर कोई निवेशक 9 साल पहले इस शेयर पर एक लाख रुपए का निवेश करता तो आज वह 91 लाख का मालिक होता। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 7000% का रिटर्न दिया है।
यह खबर भी पढ़ें:- 3000 के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, बढ़ेगा भाव
750 रुपए के पार जा सकता है ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक का शेयर
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज ने इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली इस कंपनी पर एक्युमुलेट रेटिंग के साथा कवरेज किया है। इसके साथ ही इसका 750 रुपए टारगेट प्राइस तय किया है। इस स्टॉक ने 9 साल में निवेशकों को 7000% का धमाकेदार रिटर्न दिया है। 21 फरवरी 2014 को इस शेयर की कीमत 7.15 रुपए थी।
शेयर मार्केट के आकड़ों के मुताबिक इस शेयर में 10 फीसदी की तेजी देखी जा सकती है। 26 अप्रैल 2023 को 660.40 रुपए पर बंद हुआ है। पिछले पांच दिनों में इस शेयर में 4.52% की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि पिछले एक महीने में 3.71% का शानदार रिटर्न दिया है। इस शेयर ने पिछले 9 साल में अपने निवेशकों की रकम को 91 गुणा बढ़ा दिया है।
ब्रोकरेज ने कही ये बड़ी बात
ब्रोकरेज शेयरखान के अनुसार, उम्मीद है कि कार्बन मुक्त उत्सर्जन पर सरकार की मंशा की वजह से जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। मजबूत ऑर्डर बुक और विस्तार के भी संकेत है। इसी वजह से इस शेयर के टारगेट प्राइस 750 रुपए तय किए गए है। बता दें कि यह कंपनी इलेक्ट्रिक बस और कंपोजिट पॉलीमर इंसुलेटर के निर्माण में लगी हुई है। यह मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की सहायक कंपनी है।