Multibagger Stocks : रमा स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने पिछले 8 सालों में अपने निवेशकों को 1,102.34% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 2.99 रुपए से बढ़कर 35.75 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले पांच दिनों में इस शेयर में 14.72% की जबरदस्त तेजी देखने को मिला है। 15 मई (सोमवार) को रमा स्टील ट्यूब्स का शेयर 4.07% की तेजी के साथ 36 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। मार्च तिमाही के नजीजे आने से पहले इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है। निवेशकों को उम्मीद है कि मार्च तिमाही परिणाम शानदार ही होंगे।
यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख
एक साल में दौगुना हुई रकम
रमा स्टील ट्यूब्स के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों शानदार रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान इस स्टॉक ने अपने निवेशकों के पैसे को डबल कर दिया है। एक साल पहले इस शेयर का भाव 13.33 रुपये से बढ़कर 36 रुपये हो चुका है। यदि कोई निवेशक एक साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो वो आज 2.65 लाख का मालिक होता।
8 साल में बनाया मालामाल
लॉन्ग टर्म में रमा स्टील ट्यूब्स के शेयर ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 28 अगस्त 2015 को इस शेयर की कीमत 2.99 रुपए था, जो वर्तमान में बढ़कर 36 के लेवल पर पहुंच गया है। इस शेयर ने इस अवधि के अपने निवेशकों को 1,102.34% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपए का निवेश किया होता और हमने निवेश को बनाए रखता तो वह आज 12 लाख रुपए का मालिक होता।
जानिए कंपनी का कारोबार
बता दें कि रमा स्टील ट्यूबस की शुरुआत 1974 में हुई थी, यह कंपनी स्टील पाइप्स और ट्यूब, पीवीसी और जीआई पाइप्स बनाने का काम करती है। कंपनी के शेयरों में पिछले 1 महीने में 12.43% फीसदी की तेजी आई है। YTD में इस साल यह शेयर 3.54% बढ़ा है। 52 वीक में इसका हाई लेवल 46.10 रुपए है और 52 वीक में सबसे लो लेवल 12.77 रुपए है। कंपनी का मार्केट कैप 1607 करोड़ रुपए है।