Multibagger Stocks: एडवेंस्वा एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Edvenswa Enterprises Lit) के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त उछाल देखा गया है। कंपनी के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 47.52 रुपये पर ट्रेड कर रहे है। बता दे कि एडवेंस्वा एंटरप्राइजेज के शेयरों में ये तेजी स्ट्रैटेजिक रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन (आरपीए) सेगमेंट में नया प्रोजेक्ट मिलने से आई है।
यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान
पिछले 5 साल में आई 537.85% की तेजी
एडवेंस्वा एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Edvenswa Enterprises Lit) के शेयरों ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 17 अप्रैल 2018 को यह स्टॉक 7.45 रुपए प्रति शेयर था, जो वर्तमान में बढ़कर 47.52 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर में 40.07 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले एक साल में भी इस शेयर ने 154.80% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर की कीमत 18.65 रुपए से बढ़कर 47.52 रुपए पर पहुंच गई है।
1 लाख के बनाए 6 लाख करीब
एडवेंस्वा एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Edvenswa Enterprises Lit) के शेयरों ने पिछले 5 साल में अपने निवेशकों का मालामाल बना दिया है। बता दें कि 17 अप्रैल 2018 को यह स्टॉक 7.45 रुपए प्रति शेयर था, जो वर्तमान में बढ़कर 47.52 रुपए पर पहुंच गया है। अगर किसी निवेशक ने इस अवधि के दौरान इस शेयर पर 1 लाख का निवेशक होता तो आज वह 6 लाख से ज्यादा का मालिक होता। इसका 52 वीक का हाई लेवल 75.79 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो 18.65 रुपए है। इस कंपनी का मार्केट कैप 86.30 करोड़ पर पहुंच गया है।