Multibagger Stocks : केनवी ज्वेल्स लिमिटेड (Kenvi Jewels Ltd) के शेयरों ने लॉर्न्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। पिछले पांच साल में इस स्टॉक ने 1500% मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 7 रुपए से बढ़कर 120 रुपए के पार पहुंच गया है। अगर किसी व्यक्ति ने पांच साल पहले इस शेयर में 1 लाख का निवेश किया होता तो आज वो 18 लाख का मालिक होता। इसका 52 वीक का हाई लेवल 151.80 रुपए और 52 वीक का सबसे लो लेवल 25.20 रुपए है। केनवी ज्वेल्स का मार्केट कैप 126 करोड़ रुपए का है।
यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख
केनवी ज्वेल्स ने किया बोनस शेयर बांटने का ऐलान
कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने के साथ-साथ शेयरों का बांटने का का भी निर्णय किया है। केनवी ज्वेल्स ने शेयर मार्केट को बताया है कि योग्य निवेशकों को 1 बोनस शेयर देने के साथ-साथ 10 टुकड़ों में बांटा जायेगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अगले सप्ताह है। शेयर बाजार को कंपनी ने बोर्ड मीटिंग के फैसलों के बारें में जानकारी दी है।
केनवी ज्वेल्स ने अपने बयान में कहा है कि 10 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 भागों में बांटा जायेगा। इसके साथ कंपनी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर भी दिया जायेगा। कंपनी इसके लिए रिकॉर्ड डेट 19 मई 2023 दिन शुक्रवार तय हुआ था। हालांकि केनवी ज्वेल्स ने अभी तक चौथी तिमाही के नजीजे जारी नहीं हुए है।
1 साल में बनाया मालामाल
पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 346.79% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दोरान यह शेयर 26 रुपए से बढ़कर 118 रुपए पर पहुंच गया है। अगर किसी व्यक्ति ने एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपए का निवेश किया होता तो वजह आज 4.85 लाख का मालिक होता। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यह शेयर 4.98% गिरावट के साथ 118.40 रुपए पर बंद हुआ है।