Multibagger Stock : शेयर बाजार में ब्रोकर की सलाह और सोच-समझकर किया गया निवेश आपको कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। ऐसा ही एक अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) का शेयर है। जिसने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। भविष्य में अजंता फार्मा का शेयर लंबी छलांग लगा सकता है। गुरूवार को यह शेयर 0.63 फीसदी गिरावट के साथ 1,190 रुपए के साथ शुरुआत की है। हालांकि पिछले 6 महीनें में अजंता फार्मा के शेयर में 7 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है। आंकड़ों के अनुसार इस कंपनी ने शेयर ने पिछले 12 साल में अपने निवेशकों की किस्मत बदल दी है।
यह खबर भी पढ़ें:-SBI ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, 2 दिन बाद करेगा ये बड़ा बदलाव, चुकाना होगा ज्यादा पैसा!
अजंता फार्मा के शेयर ने बनाया करोड़पति
इस कंपनी के शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है, बता दें कि 29 जनवरी 2010 को यह शेयर 12.14 रुपए के भाव पर था, गुरुवार को यह शेयर 1,190 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। अगर उस अवधि के दौरान कोई निवेशक अजंता फार्मा के शेयरों पर एक लाख रुपए का निवेश करता तो आज वह 1 करोड़ का मालिक होता। इस शेयर का 52 सप्ताह का हाई 1427.50 रुपए के स्तर और लो लेवल 1061.77 रुपये रहा है।
अजंता फार्मा का शेयर पिछले एक महीने में 1 फीसदी तक गिरावट आई है। पिछले 6 महीनों में इस शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 12 सालों में यह शेयर अपने निवेशकों को 100 गुना रिटर्न दिया है, मतलब पिछले 12 सालों में यह 10000 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 15512.75 करोड़ रुपए है।
दुनियाभर में फैला है कंपनी का कारोबार
अजंता फार्मा लिमिटेड का कारोबार भारत सहित कई देशों में फैला हुआ है। हालांकि पिछले 1 माह, 6 माह, 1 साल में इस शेयर ने नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि कंपनी कुछ साल से अजंता फार्मा के मुनाफे में सुधार के लिए कोशिश कर रही है। इसलिए कंपनी भारत सहित भारत समेत एशिया और अफ्रीका में ब्रांडेड जेनेरिक्स के मामले में तेजी से अपने बिजनेस को आगे बढ़ा रही है। लेकिन यूएस में अप्रूवल में देरी की वजह से जेनरिक्स की ग्रोथ टर्म में धीमी रही है।