Multibagger Stock: कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मालामाल बना दिया है। जिन्होंने कंपनी के कारोगार पर विश्वास जताते हुए लंबे समय से शेयरों में पैसा लगा रखा है। इस सरकारी कंपनी ने भरोसा जताने वाले निवेशकों को 1 लाख रुपए को बढ़ाकर अब 1 करोड़ रुपए बना दिया है। कंपनी के शेयरों ने यह बोनस शेयर के दम कर दिखाया है। यह कंपनी अबतक 4 बार बोनस शेयर बांट चुकी हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-5 दिनों में अचानक 35 % चढ़ गया ये शेयर, खुशी से झूम उठे निवेशक, कंपनी का मार्केट कैप 190 करोड़ पहुंचा
1 लाख रुपये के बना दिए 1.32 करोड़ रुपये से ज्यादा
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India Ltd) का स्टॉक 13 मार्च 2003 को बीएसई पर में 22.89 रुपये पर था। जो वर्तमान में 3826 फीसदी का रिटर्न के साथ 570.10 फीसदी पर ट्रेड कर रहा है। अगर कोई निवेशक उस अवधि के दौरान 1 लाख रुपए का निवेश करता तो उसे 4368 शेयर मिलते। यह सरकारी कंपनी 4 बार बोनस शेयर बांट दिए हैं। बोनस शेयर सहित मौजूदा वक्त में शेयरों की संख्या 23000 हजार से ज्यादा होती। वर्तमान में मौजूदा शेयरों की कीमत 1.32 करोड़ होती।
जानिए कंपनी के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Container Corporation of India Ltd) के शेयरों ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 12.49% का निगेटिव रिटर्न दिया है, पिछले एक महीनें में इस कंपनी के शेयरों में 3.45 फीसदी गिरावट के साथ 570 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि लॉन्ग टर्म में यह सरकारी कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर के दम पर मालामाल बना दिया है।
कंटेनर कॉरपोरेशन ने दिए हैं 4 बार बोनस शेयर
कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पिछले 20 साल में अबतक 4 बार बोनस शेयर बांटे हैं। इस सरकारी कंपनी ने अप्रैल 2008 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे। कंपनी ने हर एक शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है, कंटेनर कॉरपोरेशन ने अप्रैल 2017 में 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। इसके बाद कंपनी ने फरवरी 2019 में 1:4 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 828.50 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों का 52 वीक का लो लेवल 554.10 रुपये है।