Multibagger Stock : यह बात हम सभी जानते है कि शेयर बाजार में सोच-समझकर निवेश किया गया धन आपको कई गुना रिटर्न दिला सकता है। ऐसा ही एक एस्ट्रल लिमिटेड (Astral Ltd) कपनी का शेयर है, जिसने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मालामाल बना दिया है। अब भविष्य में इस शेयर में तेजी देखी जा सकती है। बता दें कि घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार मौजूदा लेवल से यह लगभग 24 फीसदी की तेजी देखी जा सकती है। हालांकि इसके शेयर आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 1905.10 रुपए पर ट्रेड कर रहे है। आज भी इस शेयर में 17.10 रुपए प्रति शेयर में गिरावट देखी गई है। इस कंपनी का मार्केट कैप 38.498.75 करोड़ रुपये है।
यह खबर भी पढ़ें:-Multibagger Stocks : 1024 रुपए तक पहुंच सकता है इस कंपनी का टारगेट प्राइस, ब्रोकरेज अब भी हैं बुलिश
इस वजह से बढ़ सकते है एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार मार्च 2023 की तिमाही में पाइप और फिटिंग्स बनाने का मार्केट मजबूत रहने वाला है। इसी वजह से एस्ट्रल के पाइप की ब्रिकी वार्षिक आधार पर दोहरे अंकों में बढ़ सकती है। बता दें कि एस्ट्रल लिमिटेड ने 2023 तक देश में 320 शोरूम्स/डिस्प्ले सेंटर्स खोल दिए हैं। इसके कारण ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 2373 रुपए पर तय किया है।
12 साल में इस शेयर ने बनाया करोड़पति
पिछले 12 सालों में एस्ट्रल लिमिटेड का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। पिछले पांच सालों में इस शेयर ने 271.54 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। बता दें कि यह शेयर 30 दिसंबर 2011 को सिर्फ 15.50 रुपए के भाव में मिल रहा था। वर्तमान में यह शेयर कई गुना उछलकर 1905.10 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। मतलब 12 साल पहले इस शेयर पर जिसने 85 हजार रुपए का निवेश किया होता तो आज वह 1 करोड़ रुपये का मालिक होता। इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
आकड़ों को देखें तो यह शेयर 20 जून 2022 को 1584 रुपए के भाव पर था और यह एक साल का सबसे निचला रिकॉर्ड स्तर है। इसके बाद इस शेयर जबरदस्त तेजी देखी गई। 9 सितंबर 2022 को यह शेयर 2654 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था।