Multibagger Stock : अल्काइल अमाइन केमिकल्स कंपनी के शेयरों ने लान्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि 5 जुलाई 2013 को केमिकल्स कंपनी के शेयर का भाव मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 27.60 रुपए थी, जो वर्तमान में बढ़कर 2000 रुपए के पार पहुंच गई है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने 7600% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 5 जून 2023 यानी सोमवार को कंपनी के शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 0.68% तेजी के साथ 2,458.05 रुपए पर ट्रेड कर रहे है। अल्काइल अमाइन के शेयरों को 52 वीक का हाई लेवल 3226.25 रुपए है और इसका 52 वीक का सबसे लो स्तर 2146.10 रुपए का है। वहीं कंपनी का मार्केट कैप 12475 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- 9 साल में हिट रही हैं मोदी सरकार की ये 5 योजनाएं, किसान और गरीब लोगों को मिली बड़ी राहत
1 लाख के निवश पर बनाए 89 लाख रुपए
केमिकल्स कंपनी के शेयरों ने पिछले 10 साल में अपने निवशकों को 7600% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 5 जुलाई 2013 को केमिकल्स कंपनी के शेयर का भाव मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 27.60 रुपए थी, जो वर्तमान में बढ़कर 2,458.05 रुपए रुपए के पार पहुंच गई है। अगर कोई व्यक्ति 10 साल पहले कंपनी के शेयरों में एक लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा वक्त में वो 89 लाख रुपए का मालिक होता।
कंपनी ने घोषित किया चौथी तिमाही के नतीजे
अल्काइल अमाइन ने हाल ही में अपनी चौथी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जिसमें कंपनी ने साल-दर-साल के आधार पर कुल रेवेन्यू में तीन फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वर्तमान में यह राजस्व 412 करोड़ रुपए है। फाइनेंशियली ईयर 2022 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू 425 करोड़ रुपए था। टैक्स चुकाने के बाद कंपनी का मुनाफा 48.6 करोड़ रुपए है।
जानिए क्या काम करती हैं कंपनी?
इस कंपनी का कारोबार केमिकल सेक्टर से जुड़ा हुआ है, कंपनी एमाइन और एमाइन आधारित रसायनों के निर्माण और आपूर्ति में लगी हुई है। इस कंपनी के केमिकल्स का इस्तेमाल फार्मास्युटिकल, रबर केमिकल, एग्रोकेमिकल और वाटर ट्रीटमेंट इंडस्ट्रीज में होता है।