Multibagger Stock : इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड (Integra Essentia Ltd) के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर लगातार रॉकेट से उड़ रहे हैं। इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर गुरुवार को 10% की तेजी के साथ 11.65 रुपए पर पहुंच गए हैं। पिछले एक सप्ताह में इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में 77% का उछाल आया है।
कंपनी ने हाल ही में बोनस शेयर देने का अनाउंसमेंट किया है। स्मॉलकैप कंपनी 1:1 रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। मतलब, कंपनी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। इंटेग्रा एसेंशिया ने बोनस की रिकॉर्ड डेट 11 जनवरी 2024 तय की है। स्मॉलकैप कंपनी अपने निवेशकों को पहली बार बोनस शेयर का तोहफा दे रही है।
36 पैसे से 11 रुपए के पार पहुंचे शेयर
इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड के शेयरों में पिछले 3 साल में छप्परफांड रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 28 जनवरी 2021 को 36 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 28 जनवरी 2021 को 36 पैसे पर थे। इंटेग्रा एसेंशिया के शेयर 4 जनवरी 2024 को 11.71 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले 3 साल में इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में 3000% से अधिक का उछाल आया है। वहीं पिछले 2 साल में इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों में 707 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2022 को 1.45 रुपए पर थे, जो वर्तमान में चढ़कर 11.71 रुपए पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 79 फीसदी का उछाल आया है।
एलआईसी के पास कंपनी के इतने लाख शेयर
देश की सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस ऑफ इंडिया (LIC) ने स्मॉलकैप कंपनी इंटेग्रा एसेंशिया पर बड़ा दांव खेला है। बता दें कि एलआईसी के पास कंपनी के 48,59916 शेयर या कंपनी में 1.06 फीसदी की हिस्सेदारी है। इंटेग्रा एसेंशिया के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 11.71 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों को 52 वीक का सबसे लो लेवल 5.10 रुपए है। वहीं कंपनी का कारोबार एग्रो प्रॉडक्ट्स, क्लोदिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी से जुड़ा है।