दिवाली का फेस्टिव सीजन बीतने के बाद से सोने और चांदी के दामों में गिरावट का दौर शुरु हो गया है। सेंसेक्स और अन्तरराष्ट्रीय शेयर मार्केट में शेयरों की बढ़ती कीमतों के कारण लोग अब गोल्ड और सिल्वर में कम पैसा इन्वेस्ट कर रहे हैं। इसकी वजह से भी कीमतें लगातार गिर रही हैं। देश में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव 54000 रुपए प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया। चांदी में भी आज करब 1300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है।
सोने-चांदी की कीमतों में आई इतनी गिरावट (Gold Silver Price Today)
यदि ऑल टाइम हाई रेट से तुलना की जाए तो 24 कैरेट सोने का अब तक हाईऐस्ट रेट 56,300 रुपए प्रति दस ग्राम गत वर्ष था। अब यह भाव 53,190 रुपए प्रति दस ग्राम रह जाने से सोने में करीब 3,100 रुपए की गिरावट आ गई है। यदि चांदी का ऑल टाइम हाईऐस्ट रेट देखें तो वर्ष 2020 में चांदी लगभग 76000 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी। अब चांदी 61,200 रुपए प्रति किलो रह गई है जो ऑल टाईम हाई से करीब 14,800 रुपए कम हो गई है।
(Also Read- 1 रुपये का सिक्का रातोंरात बना देगा मालामाल, घर बैठे ऐसे करें लिस्ट)
ये हैं आज सोने के ताजा भाव (Gold Price Today)
सोना आज दिल्ली, जयपुर, लखनऊ सहित कई अन्य शहरों में 53,360 रुपए प्रति दस ग्राम बिक रहा है। मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद,केरल,पुणे, कोयम्बटूर में सोने के भाव 53,190 रुपए प्रति दस ग्राम चल रहे हैं। आज हाईऐस्ट रेट चेन्नई, मदुरई, चंडीगढ़ में है जहां सोना 54,010 रुपए प्रति दस ग्राम बिक रहा है।
देश के अलग-अलग शहरों में ये हैं चांदी के भाव (Silver Price Today)
आज चांदी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, जयपुर, चंडीगढ़, सूरत सहित कई अन्य शहरों में 61,200 रुपए प्रति किलो के भाव बिक रही है। यदि आज के हाईऐस्ट रेट देखें तो चेन्नई, हैदराबाद, केरल, कोयम्बटूर, मदुरई, भुवनेश्वर, मंगलौर और मैसूर में चांदी 67,200 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रही है।
(Also Read- Bank Strike: 19 और 20 नवंबर को बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें बैंक के सभी जरूरी काम)