Gandhar Refinery IPO आज से खुला, निवेशकों को होगा तकड़ा मुनाफा, ग्रे मार्केट में मचा रहा है गदर

Gandhar Oil Refinery IPO : गांधार आयल रिफाइनरी लिमिटेड का आईपीओ आज से शेयर बाजार में ओपन हो गया है। इन्वेस्टर्स के पास इस आईपीओ…

ipo 01 12 1 | Sach Bedhadak

Gandhar Oil Refinery IPO : गांधार आयल रिफाइनरी लिमिटेड का आईपीओ आज से शेयर बाजार में ओपन हो गया है। इन्वेस्टर्स के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 24 नवंबर 2023 तक का मौका रहेगा। कंपनी के इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 160 रुपए प्रति शेयर से 169 रुपए प्रति शेयर तय किया है। वहीं कंपनी के आईपीओ की साइज 500.69 रुपए प्रति शेयर 169 रुपए प्रति शेयर तय किया है। वहीं गांधार रिफाइनरी लिमिटेड का आईपीओ का साइज 500.69 करोड़ रुपए का है। कंपनी ने एंकर इन्वेस्टर्स के जरिए 150 करोड़ रुपए का फंड जुटाया हैं। आइए जानते हैं इस आईपीओ के बारे में विस्तार से….

यह खबर भी पढ़ें:– IND vs AUS T20 Series : भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से ऑस्ट्रेलिया का मैच विनर खिलाड़ी बाहर, इस ऑलराउंडर की चमकी किस्मत

जानिए क्या है कंपनी का लॉट साइज
गांधार आयल रिफाइनरी लिमिटेड ने अपने एक लॉट में 88 शेयर रखें हैं, जिसकी वजह से किसी भी इन्वेस्टर कम से कम 14872 रुपए का दांव खेल सकते हैं। कंपनी की तरफ से शेयरों का अलॉटमेंट 27 नवंबर 2023 को किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि गांधार रिफाइनरी लिमिटेड के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 27 नवंबर 2023 को किया जायेगा। वहीं लिस्टिंग 29 नवंबर 2023 को होगी।

gandhar 01 | Sach Bedhadak

क्या है आईपीओ का जीएमपी?
गांधार रिफाइनरी लिमिटेड के आईपीओ का जीएमपी आज 76 रुपए प्रति शेयर है। मतलब कंपनी की लिस्टिंग के दिन 44.97 प्रतिशत का फायदा निवेशकों को दे सकते है। बता दें कि कंपनी ग्रे मार्केट के ट्रेड बता रही है कि कंपनी की लिस्टिंग 245 रुपए के लेवल पर हो सकती है।

जानें क्या काम करती है कंपनी
बता दें कि गांधार रिफाइनरी लिमिटेड देश की सबसे बड़ी व्हाइट ऑयल्स प्रोड्यूस करने वाली ब्रांच है। पिछले फाइनेंशियली ईयर पर कंपनी का कुल रेवन्यू 4000 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को पर्सनल केयर, हेल्थकेयर इंडस्ट्री और परफॉर्मेंस ऑयल को सप्लाई करती है।