एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स (Exicom Tele Systems) के आईपीओ पर निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया हैं। एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स का आईपीओ टोटल 133 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है। एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स का शेयर ग्रे मार्केट में 100 फीसदी से ज्यादा के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं। यदि ग्रे मार्केट प्रीमियम की मानें तो कंपनी के शेयर पहले ही दिन निवेशकों का पैसा दोगुना कर सकते हैं। एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स का आईपीओ 27 फरवरी 2024 को खुला था और यह 29 फरवरी तक ओपन रहा था।
यह खबर भी पढ़ें:– 1000 रुपए के पार जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो लो, होगी पैसाें की बारिश
300 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकते हैं कंपनी के शेयर
एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स (Exicom Tele Systems IPO) के आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 151 रुपए पर पहुंच गया है। 142 रुपए के अपर प्राइस बैंड पर एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स के शेयर 300 रुपए के करीब लिस्ट हो सकते हैं। मतलब, जिन निवेशकों को आईपीओ में कंपनी के शेयर अलॉट होंगे। लिस्टिंग वाले दिन करीब 107 फीसदी के निवेशकों को आईपीओ में कंपनी के शेयर अलॉट होंगे। कंपनी के शेयर 5 मार्च 2024 को बाजार में लिस्ट होंगे।
![ev parking 01 | Sach Bedhadak](https://34.93.52.144/wp-content/uploads/2024/03/ev-parking-01-1200x676.webp)
133 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ
एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स (Exicom Tele Systems) का आईपीओ टोटल 133.56 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में खुदरा निवेशकों का कोटा 124.27 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 159 गुना दांव लगा है। आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को कोटा 124.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 14 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 100 शेयर हैं। मतलब खुदरा निवेशकों को कम से 14200 रुपए का इनवेस्टमेंअ करना पड़ा है।