Maruti Suzuki की नई कारों पर पाएं 50000 रु. तक की छूट, जानिए किस कार पर क्या है ऑफर

Maruti Suzuki ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार Wagon R, Alto 800, Swift, Dzire, Celerio, S Presso सहित कई अन्य कारों की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है।

Maruti Suzuki, Maruti Alto 8000, Maruti Suzuki Offer, Automobile news in hindi,

अगले महीने शुरू आने वाले नवरात्रि पर्व तथा दीवाली के फेस्टिव सीजन से पहले Maruti Suzuki ने अपने कई मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती की है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार Wagon R, Alto 800, Swift, Dzire, Celerio, S Presso सहित कई अन्य कारों की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है। ऑफर के तहत नई कारों को खरीदने पर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

क्या है Maruti Suzuki का फेस्टिव ऑफर

Wagon-R

इस कार की एक्सशोरूम कीमत 5.39 लाख रुपए है। मारुति के ऑफर के तहत Wagon-R के 2022 संस्करण पर 39,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: चलती गाड़ी में कभी भी Sunroof से बाहर न निकालें सिर, वरन ऐसे उठाएं Sunroof Car का फायदा

Alto 800

Maruti Suzuki की सबसे सस्ती कार Alto 800 पर कंपनी 29,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इस कार की एक्सशोरूम कीमत 3.15 लाख रुपए से स्टार्ट होती है।

Celerio

इस कार के नवंबर 2021 एडीशन की मार्केट प्राइस 5.69 लाख रुपए हैं। कंपनी के ऑफर के तहत इसके मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर कुल 49,000 रुपए तथा 34,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Mileage Tips इन 4 टिप्स से मिलेगी धुंधाधार माइलेज, एक रुपया भी खर्च नहीं होगा

S-Presso

Maruti Suzuki की इस शानदार SUV के 2022 एडीशन को मार्केट में 4.25 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। मार्केट में उपलब्ध दूसरी एसयूवी के मुकाबले यह काफी सस्ती कार है। ऑफर का लाभ उठाते हुए आप इसके मैनुअल और एएमटी वेरिएंट पर 49,000 और 34,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

Swift

इस कार को हाल ही में सीएनजी मॉडल में भी उतारा गया है। इसकी शुरूआती कीमत लगभग 7.70 लाख रुपए हैं। इस गाड़ी के ऑटोमैटिक और मैनुअल वेरिएंट को क्रमशः 45000 और 25000 रुपए की छूट पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मात्र 14,500 रुपए में खरीदें Hero HF Deluxe, आज ही उठाएं इन ऑफर्स का लाभ

Dzire

यह कॉम्पेक्ट सीडान कार मार्केट में 5.89 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर उपलब्ध है। इसके मैनुअल वेरिएंट पर 20000 रुपए और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 40000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *