Multibagger Stocks : डीजल इंजन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड के शेयरों में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। आज यह शेयर 957.65 रुपए पर खुला और देखते देखते यह शेयर एक घंटे में 20% की तेजी के साथ 1110.50 रुपए पर पहुंच गया और इस पर अपर सर्किट लग गया है। कंपनी के शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। शक्ति पंप्स को 5000 पंप्स के लिए महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से लेटर ऑफ इम्पैनलमेंट मिला है। कंपनी के शेयरों में एक दिन में 185.05 रुपए का उछाल आया है।
यह खबर भी पढ़ें:- Tata Technologies के आईपीओ को इंतजार हुआ खत्म, सेबी ने दी मंजूरी, टाटा मोटर्स के निवेशक हुए गदगद
कंपनी को मिला इतने करोड़ का ऑर्डर
शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि उसे महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 50000 ऑफ-ग्रिड सोलर फोटोवोल्टिक वाटर पंपिंग सिस्टम्स के लिए लेटर ऑफ इम्पैनलमेंट मिला है। पीएम-कुसुम स्कीम (फेज-3) के कंपोनेंट-बी के तहत इन पंप्स की सप्लाई पूरे महाराष्ट्र में की जाती है। शक्ति पंप्स ने कहा है कि 50000 पंम्स की कुल कीमत 1603 करोड़ रुपए है और इस ऑर्डर के तहत इसे 24 महीने में पूरा किया जाना है।
सितंबर में भी मिला था 358 करोड़ रुपए का ऑर्डर
बता दें कि कंपनी को पिछले महीने में कुसुम-3 स्कीम के तहत हरियाणा नवीकरणीय ऊर्जा विभाग (HAREDA) से 358 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला था। आंकड़ों की देखें तो बीते 6 महीने में शक्ति पंप्स के शेयरों में 153.94% का उछाल देखने को मिला है। जो 19 अक्टूबर 2023 को 1108 रुपए के स्तर पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों का 52 वीक का हाई लेवल 1108.35 रुपए है। वहीं कंपनी के शेयरों का सबसे लो लेवल 380.15 रुपए है।