5 साल 630.13% का रिटर्न, 3 बार बोनस शेयर से बदली निवेशकों की जिंदगी

वरुण बेवरेजेज (varun beverages) के शेयर ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 27 अप्रैल 2018 को…

share | Sach Bedhadak

वरुण बेवरेजेज (varun beverages) के शेयर ने पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 27 अप्रैल 2018 को इस शेयर की कीमत 191.13 रुपए थी, जो 21 अप्रैल 2023 को बढ़कर 1395.50 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गई है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों की राशि को 7 गुणा बढ़ा दिया है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1300 रुपए के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो जबरदस्त होगा मुनाफा

image 75 | Sach Bedhadak

कंपनी ने 3 बार बांटे बोनस शेयर
शेयर मार्केट की रिपोर्ट के अनुसार वरुण बेवरेजेज लिमिटेड ने तीन मौकों पर बोनस शेयरों की घोषणा की है। आकड़ों को देखें तो पिछले 6 साल में कंपनी ने तीन मौके पर अपने शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर बांटे हैं। इसका मतलब है कि कंपनी ने 2 शेयरो के लिए 1 बोनस शेयर दिए।

image 77 | Sach Bedhadak

कंपनी ने 2016 में लॉन्च किया था IPO

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (varun beverages lit) ने अपना आईपीओ (IPO) साल 2016 में 440 रुपए की प्राइस बैंड पर लॉन्च किया गया था और कंपनी का आईपीओ के एक लॉट में 33 कंपनी शेयर शामिल थे। इसका अर्थ है, अगर किसी आवंटी को शेयर आवंटन प्रक्रिया के जरिए एक लॉट मिला था तो कंपनी के शेयरों में उसका न्यूनतम निवेश 14,685 रुपए था।

image 76 | Sach Bedhadak

कंपनी ने 7 गुणा बढ़ाई रकम
वरुण बेवरेजेज (varun beverages ने अपने निवेशकों की रकम सात गुणा बढा दी है। पिछले पांच साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 27 अप्रैल 2018 को इस शेयर की कीमत 191.13 रुपए थी, जो 21 अप्रैल 2023 को बढ़कर 1395.50 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *