1 महीने में 36.56% का रिटर्न, फाइनेंस कंपनी ने किया बोनस शेयर देने का ऐलान, निवेशकों के खिले चेहरे

आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड (Ashirwad Capital Lit) को शेयर आज (26 अप्रैल 2023) 20% तेजी के साथ 5.64 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक…

share Market 15 | Sach Bedhadak

आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड (Ashirwad Capital Lit) को शेयर आज (26 अप्रैल 2023) 20% तेजी के साथ 5.64 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस स्टॉक ने 3 अप्रैल 2022 को 3.73 रुपए के 52 वीक के सबसे लो लेवल को टच किया था। वहीं जून 2022 में 52 वीक में सबसे हाई लेवल 7.24 रुपए पर पहुंच गया है।

यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला

image 105 | Sach Bedhadak

जानिए क्यों आई कंपनी के शेयरों में तेजी
आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड ने शेयर मार्केट को बताया है कि कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 5 मई 2023 को होगी। इस मीटिंग में मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की जायेगी। इसके साथ कंपनी ने बोनस शेयर के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि कंपनी अपने योग्य शेयरधारकों को कितने शेयर बांटेगी, इसके संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

image 104 | Sach Bedhadak

जानिए इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री
आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड (Ashirwad Capital Lit) के शेयर ने पांच साल में अपने निवेशकों को 80.77% का शानदार रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 3 रुपए से उछलकर 5.64 रुपए पर पहुंच गया है। इस स्टॉक ने एक साल में अपने निवेशकों को 13.23% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में यह शेयर 36.56% का शानदार रिटर्न दिया है।

जानिए क्या काम करती है यह कंपनी
बता दें कि आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड (Ashirwad Capital Lit) का कारोबार फाइनेंस सेक्टर से जुड़ा है। कंपनी द्वारा प्रदान की गई रिपोर्ट के अनुसार अंतिम वर्ष की कुल आय 1.011 करोड़ रुपये रही तथा कुल बिक्री 0.944 करोड़ रुपये रही । कंपनी का शुद्ध लाभ 0.705 करोड़ रुपये रहा। आशीर्वाद कैपिटल लिमिटेड ने चालू वर्ष में -0.113 करोड़ रुपये टैक्स का भुगतान किया हे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *