रानिल विक्रमसिंघे ( Ranil Wickremesinghe ) ही अब श्रीलंका के नए राष्ट्रपति ( Sri Lanka President ) होंगे। राष्ट्रपति चुनाव ( Presidential Election ) के लिए आज संसद में हुई वोटिंग में उन्हें 134 वोट मिले। उनका मुकाबला दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और अनुरा कुमार दिसानायके के साथ था। दुल्लास को 82 जबकि अनुरा को मात्र 3 वोट मिले। जिसमें रानिल ( Ranil Wickremesinghe ) ने 134 वोट के साथ जीत दर्ज की।
रानिल विक्रमसिंहे ( Ranil Wickremesinghe ) ने राष्ट्रपति चुनाव ( Presidential Election ) में जीत दर्ज करने के बाद कहा कि यह समय श्री लंका ( Sri Lanka ) के लिए सबसे कठिन है। हमारे सामने आगे बड़ी चुनौतियां हैं। हमें उनका मिलकर सामना करना है। बता दें कि गोटबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद अभी तक विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मदारी संभाल रहे थे।