Multibagger Stock : द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज (Dwarikesh Sugar Industries) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। जिसने 10 साल की अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने पिछले 10 साल में एक लाख के इन्वेस्ट को 61.26 लाख रुपए में बदल दिया है। लेकिन पिछले एक साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है। लेकिन पिछले कुछ महीनों में इस स्टॉक ने मामूली तेजी देखने को मिली है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 526.70% का रिटर्न, कंपनी ने किया बोनस शेयर बांटने का फैसला
1.50 रुपए से बढ़कर 90 के पार पहुंचा यह स्टॉक
द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें कि 30 अगस्त 2013 को यह शेयर 1.50 रुपए के भाव था, जो 30 अप्रैल 2023 को 91.90 रुपए पर के भाव है। इस अवधि के दोरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 61 गुणा रिटर्न दिया है। कोराबारी सप्ताह आखिरी दिन द्वारिकेश शुगर का शेयर 92.65 रुपए पर बंद हुआ है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 132.90 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो लेवल 75 रुपए प्रति शेयर है।
अगर 10 साल पहले कोई निवेशक इस शेयर में एक लाख का निवेशक किया होता तो वह आज 61 लाख का मालिक होता। YTD के आधार पर यह मल्टीबैगर शुगर स्टॉक 105.45 रुपए से टूटकर 91.90 रुपए के स्तर पर आ गया है। वहीं पिछले एक साल में यह 27 फीसदी के करीब टूटा है। वहीं पिछले एक साल में यह 23.60 रुपए से उछलकर 92 रुपए पर पहुंच गया है।