कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बूस्टर डोज को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब 15 जुलाई से 18 साल से ऊपर के युवाओं को मुफ्त में बूस्टर डोज लगेगी। 15 जुलाई से लेकर अगले 75 दिनों तक यह वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में यह फ्री बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि इस समय देश में रोजाना 15 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले आ रहे हैं। ऐसे में बूस्टर डोज का दायरा बढ़ाने के लिए 18 साल से ऊपर के युवाओं को इसकी जद में लाया गया है। जिससे सभी को समय रहते टीका लग जाए। बता दें कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने बूस्टर डोज के लिए 9 महीने के अंतराल को कम कर 6 महीने कर दिया था। हालांकि ये नियम 60 से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों, हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए था।