IPL Umpire Salary: इन दिनों का आईपीएल के मैच चल रहे हैं। क्रिकेट के शौकिन लोग बड़े शौक से मैच देखते हैं। इस मैच का आयोजन हर साल किया जाता है। वहीं इसके लिए लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन इसी के साथ कई लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर एक क्रिकेटर की सैलरी क्या होती है, अंपायर को कितना वेतन मिलता है। इसी के साथ लोग जानना चाहते हैं कि क्या अंपायर की सैलरी क्रिकेटर से अधिक होती है।
हम सब जानते हैं कि आईपीएल शुरू होने से पहले क्रिकेटर्स की नीलामी शुरू हो जाती है। किसी के लिए 20 लाख बोली लगती है तो किसी खिलाड़ी के लिए 50 लाख। कई फ्रेंचाईजी तो करोड़ों रूपये की बोली लगा देती है। यह कीमत पूरे सीजन की होती है। वहीं बात करें अंपायर की सैलरी की तो अंपायर को एक मैच के लिए करीब 2 लाख रूपये मिलते हैं।
अंपायर को दो श्रेणियों में विभाजित किया जाता है, पहली श्रेणी में आने वाले अपांयर को 1 लाख 98 हजार रूपये सैलरी मिलती है। वहीं दूसरी श्रेणी में आने वाले अंपायर को 59 हजार सैलरी मिलती है। बता दें कि इस बार आईपीएल में कुल 74 मैच होंगे। हर अंपायर कुल 20 मैच में अपायरिंग करेंगे। ऐसे में एक अंपायर एक सीजन में लगभग 40 लाख रूपये कमाते हैं।
इसके अलावा जिस कंपनी का लोगो उनकी टी-शर्ट पर लगा होता है। उस कंपनी की ओर से भी करीब 7 लाख रूपये सेंसरशिप चार्ज मिलता है। वहीं कुछ खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख रूपये होती है। ऐसे में कह सकते हैं कि अंपायर की सैलरी कुछ खिलाड़ियों से अधिक होती है।