Multibagger Stock: शेयर मार्केट में कई पैनी स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। वहीं मर्करी मेटल्स (Mercury Metals) ने पिछले एक साल में अपने इन्वेस्टर्स को 1,579.57% का तकड़ा रिटर्न दिया है। इस स्मॉलकैप कंपनी का कारोगार पैसेंजर कार और यूटिलिटी व्हीकल इंडस्ट्री से जुड़ा है। इस कंपनी का मार्केट कैप 260 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान
बता दें कि सितंबर 2019 में पहली बार इसका शेयर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सूचीबद्ध हुए थे, तक इस शेयर की कीमत 0.34 पैसा प्रति शेयर थी, जो 8 अप्रैल 2023 को 4.97 % बढ़ोतरी के साथ 15.62 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान इस शेयर में 4500 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखी गई है।
1 लाख के बन गए 16 लाख
मर्करी मेटल्स (Mercury Metals) के शेयर ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 1,579.57% का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अगर कोई निवेशक इस अवधि के दौरान इस शेयर पर एक लाख रुपए का दांव खेलता तो आज वह 16.79 लाख का मालिक होता। पिछले 6 महीने पहले इस शेयर ने अपने निवेशकों को 190.88% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 5.37 पैसे से उछलकर 15.62 रुपए पर पहुंच गया है।
जानिए किससे जुड़ा है कंपनी का बिजनेस?
मर्करी मेटल्स (Mercury Metals) का बिजनेस पैसेंजर कार और यूटिलिटी व्हीकल इंडस्ट्री से जुड़ा है। आगामी दिनों में भी इस कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 23.35 रुपए और 52 वीक का सबसे लो स्तर 0.93 रुपए है। मर्करी मेटल्स दिसंबर तिमाही में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में ज्यादा मुनाफा दर्ज किया है।