Multibagger Stock : शेयर बाजार में ब्रोकर की सलाह और सर्च करने लगाया गया निवेश आपको लॉन्ग टर्म में कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। ऐसा ही एक मल्टीबैगर शेयर है हिन्दुस्तान फूड्स लिमिटेड। इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। बता दें कि 21 अगस्त 2012 को यह शेयर 1 रुपए के करीब था, जो वर्तमान में 1.82% तेजी के साथ 565 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। इसका मार्केट कैप 6375 करोड़ रुपए है।
यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान
जानिए इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री
हिन्दुस्तान फूड्स लिमिटेड (Hindustan Foods Limited) के शेयर ने पिछले एक दशक में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बता दें 12 अप्रैल 2012 में यह स्टॉक 1 रुपए प्रति शेयर था, जो 7 अप्रैल 2023 को 565 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। अगर उस अवधि के दौरान कोई निवेशक इस शेयर पर 18 हजार रुपए के निवेश करता तो आज वह करोड़पति होता। पिछले एक साल में यह शेयर 391.32 रुपए से उछलकर 565 रुपए पर पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर 44.38% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में यह शेयर 19.53% का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक का हाई लेवल स्तर 749 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो स्तर 329.66 रुपए है।
जानिए क्या काम करती हैं हिंदुस्तान फूड्स
हिन्दुस्तान फूड्स लिमिटेड का कारोबार एफएमसीजी सेममेंट की कंपनी है। यह कंपनी हिंदुस्तान फूड्स एफएमसीजी सेगमेंट की कंपनी है। यह नाइसिल,हार्पिक, ब्रोक बॉन्ड रेड लेबल, डीकोल्ड, विम, क्लीनिक प्लस, लक्मे, मूव, वीट, ब्रू, सनसिल्क, संतूर, रिन, सनसिल्क, डेटॉल और नॉर जैसे पोपुलर ब्रांड के प्रोडक्ट्स बनाती है।