जयपुर। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के कथित आरोपी और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू को लेकर मचे घमासान के बीच उसका एक और इंटरव्यू सामने आ गया है। जिसमें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई ने एक बार फिर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ जहर उगला है। लॉरेंस ने साफ कहा कि कि जिस दिन सलमान की सिक्योरिटी हटी, वो उसके जीवन का अंतिम दिन होगा।
लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से ही एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि उनके जीवन का अगला लक्ष्य सलमान खान को मारना है। हालांकि, इस वीडियो में बिश्नोई का लुक बदला हुआ नजर आ रहा है। 14 मार्च को सामने आए पहले इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई के बाल और दाढ़ी बढ़ी हुई थी। लेकिन अब सामने आए दूसरे इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई के बाल छोटे दिखे रहे है।
इंटरव्यू में बिश्नोई ने कहा कि सलमान ने काले हिरण का शिकार करके बिश्वोई समाज का अपमान किया है। माफी नहीं मांगी तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। सिक्योरिटी हटते ही सलमान को मार दूंगा। बिश्नोई ने कहा कि सलमान खान को बीकानेर में बने हमारे समुदाय के मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए। अगर हमारा बिश्नोई समाज उनको माफ करता है तो मैं भी सलमान को छोड़ दूंगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उसकी सुरक्षा हटते ही जान से मार दूंगा। बिश्नोई ने कहा कि जिस दिन वह सलमान खान को मारेगा, उस दिन गुंडा कहलाएगा।
2 दिन पहले भी दी थी धमकी
बता दे 2 दिन पहले एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में भी लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। लेकिन, इस बार बिश्नोई ने सीधे तौर पर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे दी है। सलमान खान का अहंकार रावण से भी ज्यादा है। सिद्धू मूसेवाला भी इतना ही अहंकारी था। मेरा बस एक ही गोल है और वो है सलमान खान को मारना।
सलमान के पास है Y+ सिक्योरिटी
बता दें कि पिछले साल जून में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें लिखा था कि जो हाल सिद्धू मूसेवाला का हुआ वही हाल सलमान का भी होगा। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार ने सलमान को Y+ सिक्योरिटी दी थी। हर समय सलमान के साथ 11 जवान रहते है। जिनमें 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल हैं। सलमान खान की गाड़ी भी बुलेटप्रूफ है और जब भी वो बाहर जाते है तो उनके आगे और पीछे एक-एक गाड़ी रहती है।