अजमेर। गैंगस्टर्स को फॉलो करने वालों पर अजमेर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने आनंदपाल के फोटो के साथ खुद की फोटो से स्टेट्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
स्टेटस लगाकर दिखाता था दबंगई
क्रिश्चियनगंज थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि राजस्थान पुलिस के मुखिया के निर्देश पर गैंगस्टर्स को फॉलो करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। थाना क्षेत्र के रातीडांग में रहने वाले इस्लाम द्वारा सोशल मीडिया पर गैंगस्टर्स के साथ फोटो सहित स्टेट्स लगाकर दहशत फैलाने की जानकारी मिली थी। जिस पर टीम से जांच करवाई तो इसकी पुष्टि हुई। ऐसे में आरोपी इस्लाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह इनकार करता रहा लेकिन जब उसके मोबाइल की जांच की तो उसमें आनंदपाल की फोटो के साथ बनाए गए स्टेट्स मिले।
अभियान के बाद से हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई
इसके बाद आरोपी इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे भविष्य में ऐसा नहीं करने के लिए पाबंद भी किया। पुलिस इस्लाम का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। गौरतलब है कि गैंगस्टर्स से युवा आकर्षित होकर उनको अपना आईडल मानने लगे थे और अपराध की दुनिया में बढ़ने लगे थे। इसे तोड़ने के लिए राजस्थान पुलिस के मुखिया उमेश मिश्रा ने अभियान चलाया और इन्हें फॉलो करने वालों पर भी एक्शन लेने के निर्देश दिए
21 फरवरी को भी पकड़ा गया था एक आरोपी
अभियान के बाद से ही गैंगस्टर्स के साथ फोटो या स्टेटस लगाने वाले इन लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। हाल ही में 21 फरवरी को क्रिश्चियनगंज थाना इलाके से ही पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई के स्टेट्स लगाकर युवक को भी गिरफ्तार किया था। आरोपी रामदेव नगर कच्ची बस्ती में रहने वाला शैतान गुर्जर था जो लॉरेंस बिश्नोई का स्टेट्स लगाकर और बंदूक के साथ फोटो लगाकर आमजन में दहशत फैला रहा था। जिसके बाद जांच कर उसे भी गिरफ्तार किया गयाय़
( इनपुट- नवीन वैष्णव)