Assam Rifles Recruitment 2023: असम राइफल्स में सरकारी नौकरी के लिए भर्ती निकली है। नेवी में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका आया है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी 19 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे प्रतियोगी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि 12वीं पास युवा भी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि असम राइफल्स में टेड्रसमैन और टेक्निकल के रिक्त पदों पर के लिए भर्ती निकली है।
इस भर्ती के लिए दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 616 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। 18 से 23 साल की उम्र तक के उम्मीदवार इसमें अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार का सिलेक्शन फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर होगा। इसके लिए अभ्यर्थी को स्किल टेस्ट और रिटन टेस्ट देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले अभ्यर्थी को असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाना होगा। यहां दिए गए लिंक पर जाकर सीधे आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि चयनित (Assam Rifles Recruitment 2023) अभ्यर्थियों को 29 हजार से 62500 रूपये तक वेतन मिलेगा।
जरूरी तारीख
आवेदन शुरू 17 फरवरी से
आवेदन की आखिरी तिथि 19 मार्च
परीक्षा की तिथि 1 मई
यह होगी आवेदन की फीस
ग्रुप बी के लिए आवेदन की फीस 200 रूपये रखी गई है।
ग्रुप सी के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपये रखा गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एक्स सर्विसमैन और महिलाओं को इसके आवेदन फीस नहीं देनी होगी।