UPSC परीक्षा पास करना हर विद्यार्थी का सपना होता है। इसके लिए वह ग्रेजुएशन पास करते ही तैयारी करने लग जाता है। लेकिन कई बार उम्मीदवार जरा सी गलती से परीक्षा पास करने से चूक जाते हैं। इसी को लेकर आज हम बताने जा रहे हैं ऐसे 5 टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप एक बार में यूपीएससी एग्जाम पास कर सकते हैं। इससे पहले जान लें कि यूपीएससी एग्जाम क्या होता है।
क्या है यूपीएससी एग्जाम
यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे बड़ी परीक्षा है। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पास विद्यार्थी इसकी तैयारी कर सकते हैं। यह परीक्षा एक वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है। यह एक सिविल सर्विस परीक्षा है। इसकी परीक्षा दो चरणों में होती है। दोनों एग्जाम में चयनित होने के बाद इंटरव्यू फाइट करना होता है। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी मसूरी में शुरूआती ट्रेनिंग होती है। तो आइए जानते हैं कि इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें।
1. सिलेबस पढ़ते रहें
किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे पहले सिलेबस जरूर पढ़ना चाहिए। इसी तरह यूपीएससी परीक्षा का भी सिलेबस निकाल लें। इसे बार-बार पढ़ते रहें। इससे आपको पता रहेगा कि पेपर में कौनसे प्रश्न पुछे जाएंगे। ध्यान रहें कि तैयारी करने के लिए केवल मानक किताबों का ही अध्ययन करें। सिलेबस से न तो ज्यादा पढ़ें और न कम। कभी-कभी छात्र तैयारी करते समय अतिरिक्त पुस्तकें खरीद लेता है। ऐसे में समय पर सिलेबस पुरा नहीं हो पाता ना ही परीक्षा की तैयारी पूरी हो पाती है।
2. रोजाना कम से कम 18 घंटे पढ़ाई
यह परीक्षा भारत की सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक है। इसलिए यह जान लें कि तैयारी का समय बहुत होता है। केवल एक साल में सिलेबस पुरा पढ़ना है। इसलिए रोजाना कम से कम 18 घंटे की पढ़ाई करनी जरूरी है। शुरूआत में यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन धीर-धीरे कर समय बढ़ाएंगे तो परेशानी नहीं होगी।
3. लेखन सुधारें
इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए परीक्षार्थी की हेंडराइटिंग साफ-सुथरी होना बहुत आवश्यक है। लिखित में होने वाली इस परीक्षा में निबंधरात्मक प्रश्न पुछे जाते हैं। इसलिए लेखन सुधारने की अत्यंत आवश्यकता होती है। लेखन सुधारने के लिए छात्रों को रोजाना अभ्यास करना चाहिए।
4. पिछले पांच वर्षों के पेपर सोल्व करें
इसके लिए पिछले पांच सालों के प्रश्न पत्र को सोल्व करें। जिससे छात्र को यह पता रहेगा कि इस परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पुछे जाते हैं। इसलिए जितना हो उतने पिछले सालों के पेपर सॉल्व करें। जिससे कि आपकी तैयारी और मजबूत हो।
5. सकारात्मक रहें
किसी भी पेपर को पास करने के लिए अभ्यर्थी का सकारात्मक रहना बहुत जरूरी है। इसलिए रोजाना 15-20 मिनट योगा कर मन को शांत कर सकते हैं। इसके अलावा पढ़ाई करते समय जब भी खुद को असहज या नकारात्मक महसूस करें तो अपनी पंसदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं।