होंडा कंपनी ने साल 2023 की शुरुआत में भारतीय बाजार में फेसलिफ्ट होंडा सिटी (Honda City) लॉन्च कर दी है। यह ऐसी इकलौती कार है जिसमें 15 लाख रुपए से कीमत में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) वाला मॉडल पेश किया गया है। इसी के साथ कंपनी भारतीय मॉर्केट में अपने सेडान मॉडल के जरिए अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। नई होंडा सिटी की मॉर्केट में Skoda Slavia, Volkswagen Virtus, Maruti Suzuki Ciaz, और Hyundai Verna से सीधी टक्कर होनी है।
यह खबर भी पढ़ें:-होंडा सिटी का नया वर्जन जल्दी होगा लॉन्च, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स
होंडा सिटी को भारतीय बाजार में अपनी प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले सबसे सस्ती ADAS सिस्टम वाली कार होने का फायदा मिलेगा। जापानी कार निर्माता ने अपनी वी ट्रिम कार में ADAS वाला फीचर्स एड किया है जो एसवी ट्रिम अपर मॉडल है और इसकी शुरुआती कीमत 12.37 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इससे पहले ADAS कार के e:HEV के वेरिएंट में आता था। हालांकि, देखने वाली बात यह है कि हुंडई वरना भारत में कस्टमर्स को क्या सुविधाएं प्रदान करेगी।
होंडा सिटी (Honda City) का कंपेरिजन वी-ट्रिम शेडान वाली कार से करें तो इसमें कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, स्टीरयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, कैमरा बेस्ट ADAS और AT के साथ पैडल शिफ्टर्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके टॉप स्पेक ZX ट्रिम की तुलना में कार में LED हेडलाइट्स, ऑटो-डिमिंग फ्रेमलेस IRVM, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, वायरलेस चार्जिंग पैड, सनरूफ और कई फीचर्स से लैस है। एक्सट्रा फीचर्स के साथ ZX ट्रिम की कीमत 20.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
यह खबर भी पढ़ें:-Honda जल्द लॉन्च करेगा 100CC की ये धांसू बाइक, स्प्लेंडर और प्लेटीना की कर देगी छुट्टी
होंडा सिटी (Honda City) में 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन दिया गया है जो BS-VI फेज 2 एमिशन नॉर्म्स और E20 से अपडेटेड है। इसका इंजन 188hp पावर और 145Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इसके साथ 6स्पीड MT और सीवीटी ऑप्शंस वाला गिरयबॉक्स जोड़ा गया है।