चाइनीज मोबाइल कंपनी Redmi ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज Redmi Note 12 Series को मार्केट में उतार दिया है। इस सीरिज के तहत कंपनी ने 5 मोबाइल लॉन्च किए हैं इनमें Redmi Note 12, Note 12 Pro, Note 12 Pro+, Redmi Note 12 Pro Explorer Edition, Redmi Note 12 Trend Edition हैं। इस सीरिज के फोन्स की खास बात यह है कि इनमें 210W तक की फास्ट चार्जिंग दी गई है जिसके कारण ये फोन महज 9 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाते हैं।
क्या है Redmi Note 12 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी के इन फोन्स में Snapdragon 4 Zen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार 8 से 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। कंपनी के इन स्मार्टफोन्स में 1080×2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की Full HD+ डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जो कि 120Hz की रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज के टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 579 रुपए में खरीदें 6GB+128GB वाला Poco X4 Pro 5G! 5जी इंटरनेट भी चलेगा
यदि फोन के कैमरा सेटअप को देखें तो इसके बैक पैनल में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8एमपी का कैमरा दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये हैं Redmi Note 12 Pro के फीचर्स
इस फोन में Mediatek Dimensity 1080 चिपसेट दिया गया है, फोन के साथ 1080×2400 की हाई रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है। यह डिस्प्ले HDR10+ के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज मिल रही है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन के बैक पैनल में 50MP के मेन कैमरा के साथ एक 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा एक 2MP का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया जा रहा है। सेल्फी लेने के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में यूजर को 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Alto से भी सस्ते दामों पर खरीदें 7-सीटर Maruti Ertiga, साथ में पाएं ये ऑफर्स भी
ये हैं रेडमी नोट 12 प्रो+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
यह फोन Redmi Note 12 सीरिज का सबसे टॉप मॉडल है और हर तरह से बाकी दूसरे फोन के मुकाबले ज्यादा फास्ट और ज्यादा बेहतर है। इस फोन में Mediatek Dimensity 1080 चिपसेट है और यह 12जीबी तक की LPDDR4x रैम के साथ आता है। इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट और 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसका पीक ब्राइटनेस लेवल 900 निट्स का है।
फोन का मेन कैमरा 200MP का है जबकि 8MP का एक अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में कंपनी 4300mAh की बैटरी दे रही है जो 210 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अपने इस फोन को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह फोन महज 9 मिनट में जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
क्या है Redmi Note 12 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत
इस सीरिज को अभी चीन में लॉन्च किया गया है। चीन में बेसिक मॉडल की कीमत लगभग 1199 युआन (करीब 13,600 रुपये) है। इसी तरह नोट 12 प्रो की कीमत 1699 युआन (करीब 19,300 रुपये), रेडमी नोट 12 प्रो+ की कीमत 2099 युआन (करीब 23 हजार रुपये) हैं। यदि रेडमी नोट 12 प्रो एक्सप्लोरर और ट्रेंड एडिशन की कीमत की बात करें तो ये दोनों फोन रेडमी नोट 12 प्रो एक्सप्लोरर और ट्रेंड एडिशन क्रमशः 2399 युआन (करीब 27 हजार रुपये) और 2599 युआन (करीब 29,500 रुपये) में खरीद सकते हैं।