World News : उत्तरी थाईलैंड में भीड़ पर फायरिंग की खबर आई है। इस गोलीबारी में करीब 20 लोगों की मौत हो गई है। यहां के एक चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में यह घटना हुई। अंधाधुंध फायरिंग करने वाले की अभी तक पहचान नहीं हुई है। वहीं मरने वालों में अधिकतर बच्चे हैं।
बता दें कि आज ही मेक्सिको सिटी के साउथ मेक्सिको के टोटोलेपन शहर में फायरिंग हुई थी इसमें 18 लोगों की मौत हो गई जिसमें शहर के मेयर भी शामिल हैं।
भीड़ पर फायरिंग के लगातार आ रहे मामले
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में भीड़ पर हमले की कई वारदात सामने आ चुकी हैैं, चाहे वो अमेरिका के मेट्रो स्टेशन पर हो .या किसी स्कूल में। अभी तक यह मामले सिर्फ अमेरिका और इससे जुड़े देशों से आते थे अब उत्तरी थाईलैंड में इस तरह के मामले ने विश्व को एक चिंता का विषय दे दिया है।