Hero HF 100 बाइक अपने ज्यादा माइलेज, दमदार फीचर्स और कम वजन और कीमत के चलते भारतीय मध्यमवर्ग की पहली पसंद बनी हुई है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में एक हीरो एचएफ 100 की एक्सशोरूम कीमत लगभग 55,500 रुपए है जो दूसरी बाइक्स के मुकाबले बहुत कम है फिर भी बजट की समस्या के चलते नहीं खरीद पाते। ऐसे लोगों के लिए Second Hand Hero HF 100 खरीदना उपयुक्त रहेगा।
क्या खास है Hero HF 100 Bike में
इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का इंजन आता है जो 8.36 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की कैपेसिटी रखता है। गाड़ी में 4-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है। जहां तक माइलेज का सवाल है, कंपनी द्वारा किए जा रहे दावों के अनुसार आदर्श परिस्थितियों में यह मोटर साइकिल लगभग 83 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।
यह भी पढ़ें: मात्र 14,500 रुपए में खरीदें Hero HF Deluxe, आज ही उठाएं इन ऑफर्स का लाभ
इस समय ऐसे कई ऑनलाइन पोर्टल्स हैं जो सेकंड हैंड व्हीलर्स खरीदने और बेचने की सुविधा दे रहे हैं। इन पोर्टल्स पर बेचे जानी वाली गाड़ियों पर कई आकर्षक ऑफर्स मिलते हैं और उन्हें EMI पर भी खरीदा जा सकता है। ऐसे ही कुछ ऑफर्स की डिटेल यहां पर दी जा रही है।
Bike4sale से Hero HF 100 खरीद सकते हैं मात्र 18,400 रुपए में
इस वेबसाइट पर एक हीरो एचएफ 100 बेचने के लिए पोस्ट की गई है। यह 2018 का मॉडल है और चंडीगढ़ की लोकेशन पर उपलब्ध है। इस बाइक को आप महज 18,400 रुपए में खरीद सकते हैं, हालांकि इस बाइक पर आपको अन्य किसी तरह का ऑफर नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: BSNL ने दी Jio, Airtel को पटखनी, सिर्फ 21 रुपए में पूरे महीने पाए इतने बेनिफिट्स
Droom से EMI पर भी खरीद सकते हैं इस बाइक को
ड्रूम पोर्टल पर 2017 की मॉडल Hero HF 100 को बेचने के लिए लिस्ट करवाया गया है। लाल रंग की यह गाड़ी फर्स्ट ओनर के द्वारा बेची जा रही है, इसकी कीमत 13,000 रुपए रखी गई है। इस बाइक पर आसान ऋण सुविधा भी उपलब्ध है यानि आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं।
Carandbike पर भी मिल रहा है आकर्षक ऑफर
एक हीरो एचएफ 100 carandbike पर बेचने के लिए लिस्ट हुई है। यह 2020 का ब्लैक कलर का मॉडल है और सेकंड ओनर के द्वारा बेची जा रही है। इस कार को बेचने के लिए 21,500 रुपए की कीमत निर्धारित की गई है।