छात्र संघ चुनाव 2022 : राजस्थान के 15 विश्वविद्यालयों में सुबह से जारी मतदान समाप्त हो चुका है। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी। जो दोपहर 1 बजे समाप्त हुई। डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर सरिना कालिया ने जानकारी देते हुए बतााय कि राजस्थान विश्वविद्यालय में 48.39 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 20,770 में से 10,050 वोटर्स ने वोट डाले हैं। शोध छात्र प्रतिनिधि में 830 में से 585 ने मताधिकार का प्रयोग किया। महारानी कॉलेज में 4940 में से 1689 ने वोट डाले। राजस्थान कॉलेज में 3336 में से 1939 वोट डाले।
वहीं कॉमर्स कॉलेज में 3518 में से 1400, महाराजा कॉलेज में 2128 में से 1311, लॉ कॉलेज मॉर्निंग में 529 में से 369, लॉ कॉलेज इवनिंग में 562 वोटर्स में से 410, फाइव ईयर लॉ कॉलेज में 570 में से 461, आरए पोद्दार संस्थान में 387 में से केवल 100 स्टूडेंट्स ने वोट किया। इस बीच कई जगहों से झड़प होने की खबरें आईं। लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने स्थिति को काबू में कर लिया।
वोटिंग के लिए बनाए गए थे 91 बूथ
बता दें कि प्रशासन ने राजस्थान विश्वविद्यालय में वोटिंग के लिए 91 बूथ बना गए थे। पूरे प्रदेश के 15 विश्वविद्यालयों के लिए 452 कॉलेज के मतदाताओं ने भाग लिया। इसमें करीब 6 लाख छात्र-छात्राओं ने छात्रसंघ चुनाव के लिए वोट किया। अब 27 अगस्त यानी कल मतगणना होगी और कल ही इसका परिणाम आएगा। प्रशासन ने इसके लिए 107 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। साथ ही करीब 1 हजार पुलिसकर्मियों का जाब्ता लगाया जाएगा।
कल जारी होंगे नतीजे
मतगणना के बाद प्रत्याशियों की घोषणा होगी और इसके बाद उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। बता दें कि राजस्थान युनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद के लिए 6 लोग मैदान में हैं जिनमें एनएसयूआई (NSUI) से रितु बराला, एबीवीपी (ABVP) से नरेंद्र यादव, निर्दलीय निहारिका जोरवाल, निर्मल चौधरी, प्रतापभानु मीणा और हितेश्वर बैरवा चुनाव मैदान में है। बता दें कि निहारिका मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी हैं, जो एनएसयूआई (NSUI) का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी है।