Rajasthan Accident News: राजस्थान के पाली जिले में पिकनिक मनाने जा रहे स्कूल बच्चों की बस पलटी, 3 की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस 

Pali Accident News: राजस्थान के पाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई है. पाली क्षेत्र में…

images 11 1 | Sach Bedhadak

Pali Accident News: राजस्थान के पाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें तीन विद्यार्थियों की मौत हो गई है. पाली क्षेत्र में देसूरी की नाल के नजदीक पंजाब मोड पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बदम में राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के छात्र और छात्राएं सवार थे. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. जैसे ही बस पलटी तो चीख पुकार मच गई.

पिकनिक जा रहे थे स्टूडेंट्स

मिली जानकारी के अनुसार, बस चारभुजा (राजसमंद) से देसूरी (पाली) जा रही थी. इसमें राचिया (आमेट, राजसमंद) के महात्मा गांधी स्कूल के बच्चे सवार थे. वे पाली जिले के परशुराम महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे.

देसूरी अस्पताल में चल रहा इलाज

बस हादसे में घायल बच्चों का देसूरी अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं, घायल छात्र विनोद ने बताया कि वह और उसके दोस्त परशुराम मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. बस में शिक्षक भी मौजूद थे. छात्र के अनुसार पंजाब मोड घाटी में बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद राजसमंद के एसपी और कलेक्टर भी घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.