Accident News: राजस्थान के बूंदी जिले से गुजरने वाली जयपुर फोरलेन रोड पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें कार और बाइक की जोरदार टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने हाईवे जाम कर दिया तो दूसरी और पुलिस को सूचना मिलने पर तीनों शव को पुलिस कब्जे में लेकर हिंडोली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया.
ग्रामीणों ने NHAI पर लगाया आरोप
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने फोरलेन को जाम कर दिया और NHAI पर आरोप लगाते हुए कहा कि NHAI द्वारा फोरलेन पर गांव में जाने का कट नहीं बनाया हुआ है जिसके चलते ग्रामीण रॉन्ग साइड पर जा रहे हैं और हादसे से का शिकार हो रहे हैं.
बाइक सवार परिवार की मौत
हिंडोली थाने में सूचना मिली थी कि इटुंडा गांव कट के पास कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई है. जिसमें तीन जने सड़क पर गंभीर अवस्था में पड़े हुए हैं. इस सूचना पर हिंडोली पुलिस व एंबुलेंस मौके पर पहुंची थी. जहां पर तीन जनों की मौत हो चुकी थी एक महिला, एक पुरुष और बच्चा मृतकों में शामिल था. आसपास के लोगों से शिनाख्त की तो. हिंडोली क्षेत्र के उमर गांव निवासी कुंदन पुत्र मदनलाल, कृष्णा पत्नी मदन लाल मीणा व दोहते आरुष की दर्दनाक मौत होना सामने आया. हादसे के बाद क्षेत्र के लोगों की फोरलेन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. लोगों ने कार चालक को पकड़ा हुआ था जिसे पुलिस ने छुड़वाया.
गांव जाने के लिए जाना पड़ता है रॉन्ग साइड
ग्रामीणों ने बताया कि इटुंडा गांव में जाने के लिए फोरलेन पर रॉन्ग साइड जाना पड़ता है. करीब 300 से 400 मीटर रॉन्ग साइड चलना पड़ता है जिसके चलते कई बार हादसे से सामने आ चुके हैं. आज का हादसा भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. पूर्व में फोरलेन पर NHAI प्रशासन से ग्रामीणों ने इटुंडा गांव के रास्ते के पास जंक्शन बनाने की मांग की थी ताकि हादसे नहीं हो. लेकिन ग्रामीण की मांगों पर NHAI ने को विचार नहीं किया तो आज हुए हादसे में ग्रामीणों ने जाम लगाने की कोशिश की.