Jodhpur Development : सूर्यनगरी जोधपुर की यातायात समस्या का अब जल्द ही समाधान होने वाला है क्योंकि एलिवेटेड रोड बनने की राह आसान हो चुकी है. टेंडर जारी होने के साथ ही महामंदिर से आखलिया का जो मार्ग है वह निर्धारित किया गया है. 938 करोड़ से जोधपुर एलिवेटेड रोड का काम होगा 7.63 किलोमीटर लंबी फोर लेन इसमें होगी. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर को एलिवेटेड रोड की सौगात दिलाई है. एलिवेटेड रोड की सौगात के बाद पहली बार रविवार को जोधपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का दिल खोलकर जोधपुर की जनता ने स्वागत किया.
एयरपोर्ट पर हुआ जबरदस्त स्वागत
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का रविवार को संसदीय क्षेत्र जोधपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोगों एवं कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ स्वागत अभिनंदन किया. जोधपुर में एलिवेटेड रोड निर्माण प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होने का उत्साह और हर्ष जनप्रतिनिधियों एवं आमजन में नजर आया. सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह विश्नोई, जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, उप महापौर किशन लड्ढा, निगम उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मी नारायण सोलंकी, देवेंद्र सालेचा, करणी सिंह खींची, विजय राजौरिया, इंद्रा राजपुरोहित, कमलेश गोयल, जनप्रतिनिधियों सहित आमजन ने केन्द्रीय मंत्री शेखावत का गर्मजोशी से स्वागत किया.
शहर की बिगडती यातायात व्यवस्था में होगा सुधार
शिवकुमार सोनी के नेतृत्व में सोजती गेट व्यापारी संघ ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का स्वागत किया. जोधपुर अल्प प्रवास के दौरान किए गए स्वागत अभिनंदन के लिए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त किया. स्वागत अभिनंदन के दौरान सभी इस बात को लेकर उत्साहित नजर आए कि जोधपुर के विकास को पंख लग रहे हैं. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद मल्टीलेवल फोरलेन एलिवेटेड रोड का कार्य शीघ्र आरम्भ होगा. इससे जोधपुर की हार्ट लाइन पर यातायात में सुगमता आएगी. शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में विकास को लेकर केंद्र और राज्य सरकार कृत संकल्पित और कटिबद्ध हैं.
शेखावत के अथक प्रयासों से हुआ कार्य
जोधपुर में एलिवेटेड रोड का प्लान बरसों से चल रहा था, लेकिन यह मूर्तरूप लेने का नाम नहीं ले रहा था. केंद्रीय मंत्री शेखावत के अनवरत अथक प्रयास के बाद जोधपुर को इसकी सौगात मिली है. शेखावत ने इसको लेकर अनेक बार केंद्रीय मंत्री गडकरी से मिलकर चर्चा की. इसे लेकर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ बैठक की. करीब एक साल पहले नवंबर 2023 में जब नितिन गडकरी एक निजी कार्यक्रम में जोधपुर आए थे, तब शेखावत के साथ उन्होंने प्रस्तावित एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को लेकर रूट देखा था. गडकरी ने जूना खेड़ापति मंदिर, आखलिया चौराहा, बॉम्बे मोटर, पांचवीं रोड, शनिश्चर जी का थान, जालोरी गेट, पुरी तिराहा तक गाड़ी में बैठकर मार्ग का अवलोकन किया था. राजस्थान विधानसभा चुनाव और फिर लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भरोसा दिलाया था कि जोधपुर का यह महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट विकास की गति को बढ़ाने वाला है. इससे जोधपुरवासियों को यातायात के दबाव से मुक्ति मिलेगी.
चुनाव के वक्त किया वादा किया पूरा
लोकसभा चुनाव प्रचार के समय केंद्रीय मंत्री शेखावत ने वादा किया था कि चुनाव के तीन चार माह बाद इसका काम आरम्भ करवा दिया जाएगा. इस वादे को पूरा करते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत के प्रयासों से ही इसका टेंडर जारी हो सका है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए 938.59 करोड़ का टेंडर जारी किया है. जोधपुर एलिवेटेड रोड 7.6 किलोमीटर लंबी फोर लेन होंगी. महामंदिर चौराहा से शुरू होकर आखलिया तिराहे तक बनेगी. पावटा सर्किल से राइकाबाग बस स्टैंड की तरफ टू-लेन उतरेगी. कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट के पास से एलिवेटेड रोड को जोड़ेगी.पुरी तिराहे से रेलवे स्टेशन की तरफ टू-लेन उतरेगी. पांचवीं रोड से 12वीं रोड की तरफ टू-लेन उतरेगी. आखलिया चौराहे तक बनेगी.