Accident News: टायर फटने से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 1 महिला की मौत 18 हुए घायल, पुष्कर मेले में जा रहे थे श्रद्धालु

Accident News: राजस्थान के नागौर जिले में पादूकलां के पास शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं से…

images 11 1 | Sach Bedhadak

Accident News: राजस्थान के नागौर जिले में पादूकलां के पास शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यह हादसा तब हुआ जब श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन जब पुष्कर मेले में जा रहा थी. हादसे में 18 लोग घायल हो गए. घायलों को अजमेर हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं हादसे में एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है. घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और राहत बचाव किया गया.

पिकअप गाड़ी पलटी तो मच गई चीख-पुकार

आपको बता दें कि श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी नागौर के खींवसर से निकली थी. इसमें सभी श्रद्धालु खींवसर के मानकपुर क्षेत्र के ही थे. यह सभी पुष्कर जा रहा थे. इसी दौरान पादूकलां के पास पिकअप गाड़ी पलट गई और सभी श्रद्धालु पिकअप गाड़ी से उछल गए. कई श्रद्धालु पिकअप के नीचे ही दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद आस-पास के ग्रामीणों ने सभी घायलों को निजी वाहनों की मदद से पादूकलां के राजकीय अस्पताल पहुंचाया.

मेड़ता विधायक कलरू पहुंचे अस्पताल

हादसे की सूचना मिलने के बाद मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू पादूकलां के अस्पताल पहुंचे हैं. जहां उन्होंने सभी घायलों से बात की और गंभीर घायलों को अजमेर रेफर करवाया. हादसे की सूचना पर खींवसर से बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा ने भी विधायक कलरू से फोन पर बात की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली क्योंकि सभी घायल खींवसर के मनकापुर के निवासी हैं.

टायर फटने से पिकअप गाड़ी पलटी

पुष्कर में आज पूर्णिमा का विशेष स्नान का आयोजन हो रहा है. इसी को लेकर लाखों श्रद्धालु इस मेले में पहुंचते हैं और मनकापुर के यह श्रद्धालु भी दर्शन करने व स्नान करने के लिए पुष्कर जा रहे थे. सवारी ज्यादा होने के कारण पिकअप गाड़ी का टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई.