Ajmer Pushkar Mela 2024: राजस्थान के अजमेर में अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेला 2024 आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है. यह दुनिया के सबसे बड़े और सबसे रंगीन ऊंट शो में से एक है.इसे देखने के लिए हर साल देश-विदेश से लोग धोरों की धरती पर आते हैं. पुष्कर के छोटे से शहर में हज़ारों पर्यटक, व्यापारी और स्थानीय लोग इस विशाल उत्सव में भाग लेते हैं. इस पुष्कर पशु मेले में सबसे छोटी गाय, करोड़ों की कीमत का भैंसा, कई उन्नत नस्ल के घोड़े भी आए हैं. बीते दिनों आपने अनमोल भैंसे की खबर पढ़ी होगी. आज बात पुष्कर मेले में पहुंचे देश के सबसे ऊंचे घोड़ की. जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपए तक लगाई जा चुकी है लेकिन उसके मालिक बेचने को तैयार नहीं है.
दुनिया का सबसे ऊंचा घोड़ा कर्मदेव
घोड़े के मालिक गुरु प्रताप सिंह गिल ने बताया कि कर्म देव दुनिया का सबसे ऊंचा घोड़ा है और इसके पिता द्रोणा है. इसके दादा शानदार और परदादा आलीशान है. कर्म देव की उम्र 4 साल 3 महीने है और ऊंचाई 72 इंच है. जो अपने आप में देश के नस्ल के घोड़े से इसे अलग करती है. इस घोड़े की अब तक 11 करोड़ रुपए खरीदने के लिए बोली लग चुकी है. मगर घोड़े के मालिक ने घोड़ा बेचने से मना कर दिया. गुरु प्रताप सिंह ने कहा कि इसके साथ ही ब्रह्मदेव भी है इसकी भी 11 करोड़ कीमत पिछले साल लग चुकी थी.
मेले में आया 23 करोड़ का भैंसा
पुष्कर मेले में घोड़े ही नहीं सभी पशु आ रहे हैं. जो अपनी-अपनी नस्ल में सबसे बेहतर हैं. वहीं कुछ दिन पहले पुष्कर मेले में 1500 किलो वजनी अनमोल नाम के भैंसे की धमाकेदार ली थी. जो बहुत चर्चा का विषय बना रहा था. भैंसे अनमोल की कीमत करीब 23 करोड़ बताई गई थी. भैंसे के मालिक ने बताया था कि ये रोजाना का 2 हजार का खाना खाता है और इसकी देखभाल के लिए 4 लोग लगे हुए हैं.
विदेशी पर्यटकों का लगा मेले में जमावड़ा
इस मेले में विदेशी सैलानी भी पहुंचे और यहां आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं. आईएएनस से बातचीत में जर्मनी से आई एना ने बताया कि यह उनकी पुष्कर मेले में दूसरी बार भागीदारी है. उन्होंने दीवारों पर मांडने बनाए और कहा कि उन्हें यहां की संस्कृति बेहद आकर्षक लगी. वहीं, फ्रांस से आई पर्यटक बॉर्श ने बताया कि यह उनका पुष्कर मेले में पहला अनुभव है. उन्होंने दीवारों पर मांडने बनाए, जो उन्हें बहुत अच्छा लगा.