Weather Update: नवंबर का आधा महीना गुजर चुका है और मरुधरा के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. राजस्थान का मौसम आजकल लोगों के साथ जमकर आंख-मिचौली खेल रहा है. एक तरफ जहां सुबह और रात के समय ठंडी महसूस की जा रही है तो वहीं, दिन के समय लोगों को हल्की गर्मी भी महसूस हो रही है. इतना ही नहीं, दिन-रात दोनों के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
दिन की बजाए रात का गिरता पारा
दिन के तापमान की बात करें तो अभी भी 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. करीब 5 जिले ऐसे हैं, जहां पर बीते बुधवार को तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया. राजस्थान के मौसम में हर रोज बदलाव का दौर जारी है. दिन के समय खिली धूप से लोगों को गर्मी का एहसास होता है तो वहीं, रात के समय ठंड की वजह से लोग कंबल ओढ़ने पर मजबूर हो गए हैं.
कोहरे की बढ़नी लगी संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, बीकानेर संभाग में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहने की संभावना है. इसके अलावा, हवाओं में नमी बढ़ने से सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास और भी बढ़ सकता है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे सर्दियों का अहसास और भी मजबूत होगा. यह बदलाव आगे भी जारी रहने की उम्मीद है, जिससे बीकानेर संभाग के लोगों को ठंड का अनुभव होगा.
आगामी 4-5 दिन मौसम का तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक प्रदेश में मौसम से उसको साफ रहेगा हालांकि इस दौरान सर्दी का प्रभाव और ज्यादा बढ़ सकता है. आगामी सप्ताह में न्यूनतम तापमान में लगभग चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि आने वाले दिनों में राजधानी जयपुर के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसका असर अभी से दिखाना शुरू हो चुका है. इस बार अक्टूबर के मध्य में ही राजस्थान का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है.