ANITA CHOUDHARY MURDER:जांच में सहयोग नही करने पर छठी बार पुलिस ने अनिता चौधरी के परिवारजनों को दिया नोटिस,निवास के बाहर नोटिस किया चस्पा

Anita Choudhary Murder: बहुचर्चित अनिता चौधरी की हत्या से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है।…

WhatsApp Image 2024 11 07 at 18.29.20 1 | Sach Bedhadak

Anita Choudhary Murder: बहुचर्चित अनिता चौधरी की हत्या से जुड़े मामले में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन के गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। जाट समाज,सर्व समाज के साथ मिलकर आंदोलन कर रहा है। डीसीपी राजर्षि राज वर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि परिवारजन भी आंदोलन में शामिल होने के कारण जांच में सहयोग नही कर पा रहे है। शव का पोस्टमार्टम नही होने से प्रमाण नष्ट हो सकते है। एम्स अस्पताल टीम द्वारा पुलिस को एक बार फिर से सूचना दी गई है। अनिता चौधरी के शव का जल्द से जल्द पोस्टमार्टम का सुझाव दिया गया है। पुलिस इस संबंध में दो बार वार्ता कर चुकी है। पांच बार अनिता चौधरी के परिवार जनों को नोटिस दिए जा चुके है। एक बार फिर पुलिस की टीम ने परिवारजनों को नोटिस दिया है।

छठी बार नोटिस किया जस्पा

छठी बार दिए ग नोटिस में शव के पोस्टमार्टम के लिए आग्रह किया गया है। परिवारजनों के बयान करने से लेकर जांच में सहयोग का आग्रह किया गया है। मौका नक्शा बनवाने में सहयोग करने से लेकर अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए आग्रह किया गया है। एसीपी छवि शर्मा इस मामले की जांच कर रही है। सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह टीम के साथ साक्ष्यों की फाइल तैयार कर रहे है।

एक करोड मुआवजा व सरकारी नौकरी की मांग

जोधपुर में ब्यूटीशियन के मर्डर के 8 दिन बाद भी उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ। परिवार एक करोड़ रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग और सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठा है। वहीं, हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन भी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस बीच पुलिस ने केस से जुड़े 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी के बंगले पर भी पुलिस की टीम ने दो दिन पहले छापेमारी की थी, लेकिन अब केस की गुत्थी अनसुलझी है। वहीं, शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर पुलिस ने 2 दिन पहले परिवार को नोटिस भी दिया था।

मामले में जोधपुर बंद की भी दी है चेतावनी

इस मामले में सर्व समाज की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें मृतक अनीता के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि, मृतका के पुत्र को सरकारी नौकरी व मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। मांगें पूरी नहीं होने पर जोधपुर बंद की चेतावनी भी दी गई है।

पुलिस कर रही कार्यवाही

पुलिस ने 10 लोगों को शांतिभंग की धारा में बुधवार रात को गिरफ्तार किया है। इनमें अनीता के पति के साथ फोन कॉल रिकार्डिंग वाली अनीता की सहेली सुमन उर्फ सुनीता भी शामिल है। आज पुलिस ने सुमन और आबिदा परवीन का मेडिकल करवाया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सरदारपुरा पुलिस ने इस मामले में कृष्ण लीला नगर निवासी सुमन उर्फ सुनीता सैन, बागर चौक निवासी मोहम्मद यासीन अली, राबडिया निवासी जैफू खान, निवार घरों का मोहल्ला निवासी मोहम्मद शरीफ उर्फ मुन्ना, कलीमुद्दीन उर्फ कालिम, मोहम्मद हमीमुद्दीन, मकबुल अहमद, मोईनुददीन, मोहम्मद अज्जरम, युनुस को गिरफ्तारी किया है। इससे पहले पुलिस ने 5 लोगों को मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

गुलामुद्दीन की महाराष्ट्र और गुजरात में सरगर्मी से तलाश

इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक अनीता की हत्या का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है। इसके चलते पुलिस की टीमें उसे कई जगह तलाश कर रही है। कुछ फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस मुंबई सहित महाराष्ट्र के अन्य क्षेत्र, गुजरात और राजस्थान के कई जिलों में उसकी तलाश कर रही है। गुलामुद्दीन के आने के बाद ही इस मामले में की पूरी सच्चाई सामने आएगी। ऐसे में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग भी परिवारजनों द्वारा पुरजोर तरीके से की जा रही है।