एक बार फिर पुणे-जोधपुर की फ्लाइट को बम से उडाने की धमकी निकली अफवाह,आखिर कौन दे रहा यह धमकी,पुलिस के लिए भी बना सिर दर्द

जोधपुर एयरपोर्ट पर आने वाली पुणे-जोधपुर की विमान सेवा को धमकिया मिलने का सिलसिला सोमवार को भी नही थमा। लगातार इस तरह की धमकिया मिलने…

file photo | Sach Bedhadak

जोधपुर एयरपोर्ट पर आने वाली पुणे-जोधपुर की विमान सेवा को धमकिया मिलने का सिलसिला सोमवार को भी नही थमा। लगातार इस तरह की धमकिया मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है। जोधपुर एयरपोर्ट पर आने वाली पुणे-जोधपुर की फ्लाइट को लेकर पिछले कई दिनो से अफवाह उड रही है कि फ्लाइट में बम है मगर जब सुरक्षा एजेंसियां जांच पडताल करती है तब पता चलता है कि यह सूचना अफवाह निकली है। जोधपुर में फ्लाइट को बस से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला नहीं रूक रहा है। सोमवार को फिर से जोधपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को धमकी मिली है। हालांकि इस संबंध में जोधपुर के एयरपोर्ट थाने में अब चार अलग-अलग मुकदमे अज्ञात के खिलाफ दर्ज किए गए है जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।

अहमदाबाद में करवानी पडी ईमरजेंस लेंडिंग

इस बार जोधपुर से 2:30 बजे लैंड इंडिगो की फ्लाइट 6E-414 को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जिसके चलते फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। जोधपुर में यह पांचवी बार है जब फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन धमकी के चलते एयरपोर्ट अधिकारियों की ओर से एयरपोर्ट पुलिस थाने में 4 एफआईआर भी दर्ज करवाई गई है।

सूचना मिलते ही तुरंत हरकत में आई सुरक्षा एजेंसियां

जब बम की सूचना मिली तो सोमवार को जोधपुर से पुणे जाने वाली IndiGo की फ्लाइट 6E-414 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी की सूचना आने के तुरंत बाद ही इंडिगो की फ्लाइट 6E-414 को डायवर्ट किया गया और गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया है। ताकि यात्रियों की सुरक्षा का विशेष रूप से ध्यान रखा जा सके।

सघनता से की गई फ्लाइट की जांच

बताया जा रहा है कि फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड कराने के बाद इसे आइसोलेशन रनवे पर ले जाया गया है। वहीं अब फ्लाइट की सघनता से जांच की गई। इंडिगो की फ्लाइट 6E-414 जोधपुर से दोपहर 2.30 बजे उड़ान भरी थी। जो पुणे जानी थी लेकिन अब इस अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

एक नही दो नही यह पांचवी धमकी

पुणे-जोधपुर की विमान को एक नही दो नही बल्कि लगातार पांचवी बार इस तरह की धमकी मिली है। लगातार फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी को लेकर एयरपोर्ट के सिक्योरिटी सिविल मैनेजर राजेंद्र सिंह भंडारी ने एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि 20 नवंबर को पुणे से जोधपुर, 22 नवंबर को हैदराबाद से जोधपुर, 24 नवंबर को पुणे से जोधपुर व 25 नवंबर को पुणे से जोधपुर आने वाली फ्लाइट को अज्ञात व्यक्ति ने X अकाउंट पर बम से उड़ाने की धमकी दी है। जिसको लेकर अब पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमो के अनुसार जांच की जा रही है।