Weather Update: दिवाली करीब आने के साथ ही राजस्थान में मौसम करवट लेने लगा है. दिन में खिली धूप रहने के साथ रात में हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. वहीं, तापमान भी गिरने लगा है. बीतें 3-4 दिन में न्यूनतम करीब 3 डिग्री तक गिर गया है.
बारिश के साथ सर्दी भी तोड़ेगी रिकॉर्ड
आगामी कुछ दिन राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा 15 डिग्री पहुंच गया है. इस साल भारी बारिश के बाद प्रदेश में सर्दी के भी रिकॉर्ड तोड़ने के आसाह है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे दिवाली के समय मौसम में बदलाव आ सकता है. बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट और सर्दी का अहसास बढ़ने की संभावना है. अगले तीन दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.
हवा में होने लगा प्रदूषण
प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जो चिंताजनक है. दीपावली पर पटाखे और आतिशबाजी के कारण और अधिक प्रदूषण बढ़ने की आशंका है, लेकिन उससे पहले ही पिंकसिटी की हवा खराब हो चुकी है. यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है, खासकर अस्थमा और अन्य श्वसन संबंधी समस्याओं वाले लोगों के लिए.