पति को शारीरिक संबंध के दौरान प्रोटेक्शन यूज नहीं करने देती थी पत्नी, देना चाहती थी एड्स इसलिए कर डाला ये घिनौना काम !

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर के माता का थान थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. थाने में पति ने पत्नी…

WhatsApp Image 2024 10 14 at 4.56.14 PM 1 | Sach Bedhadak

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर शहर के माता का थान थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. थाने में पति ने पत्नी के खिलाफ एक ऐसा मुकदमा दर्ज कराया है इसके बारे में जानकर सब हैरान है. पीड़ित पति ने रिपोर्ट में बताया कि शादी के बाद उसने पत्नी से अनेकों बार शारीरिक संबंध बनाए लेकिन हर बार पत्नी प्रोटेक्शन के उपयोग के लिए मना कर देती थी.

जब इसके असली कारण का पता पति को चला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित पति ने बताया की उसकी पत्नी एचआईवी संक्रमित थी, उसे पता था कि बिना प्रोटेक्शन के शारीरिक संबंध बनाने से उसके पति को भी एड्स हो जाएगा तो वो बदनाम नहीं होगी.

पति ने पत्नी व उसके परिजनों पर मुकदमा दर्ज कराया

पति के परिवाद पर न्यायालय के आदेश पर माता का थान थाना में मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पत्नी, उसके पिता और बहन को आरोपी बनाया है. पत्नी के खिलाफ परिवाद करने वाले युवक के अनुसार फरवरी 2023 में आरोपी महिला को एचआईवी हो गया था. इस कारण महिला की पहले इसी सिलसिले में सगाई टूट गई थी. उसके बाद जोधपुर में पीड़ित युवक के परिवार से संपर्क कर सगाई हुई और जल्द शादी का दबाव बनाया गया. जुलाई में शादी के बाद युवक से लगातार पत्नी बिना प्रोटेक्शन के संबंध बनाने की मांग करती रही.

पत्नी की करतूत को उजागर करने की ठानी

जब पत्नी की करतूत के बारे में पति को पता चला तो उसने उसे उजागर करने की ठानी. उसने पत्नी के फोन से उस व्यक्ति का नंबर निकलता है. जिससे उसकी सगाई इस मामले को लेकर टूटी थी. फोन करने पर उस युवक ने बताया कि वह एड्स पीड़ित है और उसके सबूत के रूप में उपचार केंद्र के कागजात भेजे.

ब्लड सैंपल मांगा तो करने लगी आनाकानी

इसके बाद पति और पुख्ता सबूत जमा करने के लिए पत्नी से कहा कि उसे कंपनी में नॉमिनेशन के रूप में उसका नाम दर्ज करवाना है. इसलिए कुछ ब्लड इन्वेस्टिगेशन करवाने हैं. इससे वह डर गई और उससे नाराज हो गई. उसके बाद पत्नी ने पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी तो, इसके परिजन लगातार इस बात को लेकर अड़े रहे कि कोई जांच नहीं होगी, जबकि पति भी अपनी बात पर अड़ गया.