Politics News: आतिशी बनी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल में शामिल हुए पांच नए चेहरे

Politics News: अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी आतिशी. दरअसल, शनिवार को राजनिवास में दिल्ली…

IMG 20240921 174307 | Sach Bedhadak

Politics News: अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी आतिशी. दरअसल, शनिवार को राजनिवास में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने आतिशी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. और साथ ही AAP के पांच विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

दिल्ली की तीसरी महिला CM बनीं आतिशी

आतिशी से पहले भाजपा की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित दिल्ली में मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. शीला दीक्षित लगातार 15 साल तक दिल्ली की मुख्यमंत्री पद पर थी. सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनीं.

इन पांच विधायकों ने ली मंत्री की शपथ

आतिशी के साथ आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली. इसमें सौरभ भारद्वाज. गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शामिल हैं. मुकेश अहलावत आप मंत्रिमंडल में शामिल एकमात्र नया चेहरा हैं.

AAP के दिग्गज नेता रहे शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद

राजनिवास में आतिशी के शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी सुप्रीमों और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, पंजाब CM भगवंत मान के साथ पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे.