6 विधानसभा सीटो पर उपचुनाव को लेकर जुगत में जुटे यह नेता,क्या उपचुनाव में कांग्रेस करेगी गठबंधन,दो सीटो पर आलाकमान का संकेत

प्रदेश की 6 विधानसभा सीटो पर उपचुनाव होने है लिहाजा अभी भले ही चुनाव आयोग की ओर से तारीखो की घोषणा नही की गई है,मगर…

Screenshot 2024 09 09 090713 | Sach Bedhadak

प्रदेश की 6 विधानसभा सीटो पर उपचुनाव होने है लिहाजा अभी भले ही चुनाव आयोग की ओर से तारीखो की घोषणा नही की गई है,मगर बात करे तो इन चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है।

Rajasthan Politics: प्रदेश की 6 विधानसभा सीटो पर उपचुनाव होने है लिहाजा अभी भले ही चुनाव आयोग की ओर से तारीखो की घोषणा नही की गई है,मगर बात करे तो इन चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। हर सियासी दलों में टिकट को लेकर अभी से जोर-आजमाइश तेजी से नजर आनी लगी है। राजस्थान में कांग्रेस की बात की जाए तो कई बडे नेता अपने-अपने चहेतो की पैरवी करने में जुट चुके है। वही हर बार परिवारवाद जिस तरह से सामने आता है इस बार भी कही न कही कुछ बड़े नेता अपने परिवार में ही टिकट दिए जाने की मशक्कत में जुट गए है।

परिवारवाद की दिख रही झलक

पार्टी के भीतर चर्चा है कि 6 में से दो सीटों पर उपचुनाव में परिवारवाद की झलक दिख सकती है। विधायक से सांसद बने दो नेता अपने परिवार में ही टिकट दिलाने को लेकर अंदर खाने पैरवी में जुटे हैं। हालांकि अभी खुलकर कोई नहीं बोल रहा है। उधर, हाड़ौती क्षेत्र से सांसद का चुनाव हार चुके नेता भी टोंक जिले की रिक्त सीट पर किस्मत आजमाने को लेकर भागदौड़ में कमी नहीं छोड़ रहे। वहीं, दौसा सीट पर विधानसभा चुनाव हार चुके एक नेता की भी नजरें टिकी हैं।

पार्टी में टिकटो को लेकर जोर आजमाइश शुरू

चुनाव चाहे लोकसभा हो विधानसभा या फिर उपचुनाव,चुनाव की चर्चाओं के साथ ही पार्टियों में अंदर ही अंदर टिकटों को लेकर मंथन शुरू हो जाता है। उधर, टिकटों को लेकर भी पार्टी में जोर आजमाइश शुरू हो गई है। शेखावाटी क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान की सीट पर परिवारवाद में ही टिकट जाने की चर्चा पार्टी नेताओं में ज्यादा है। हालांकि इन सीटों पर दूसरे नेता भी पैरवी में जुटे हैं। वहीं, मारवाड़ व आदिवासी अंचल की सीट पर गठबंधन की फिलहाल उम्मीद कम होने के चलते पार्टी के ही नेता दावेदारी को लेकर सक्रिय हो गए हैं। दावेदारों ने टिकट के लिए पीसीसी मुख्यालय से लेकर दिल्ली तक भागदौड़ शुरू कर दी है।

क्या गठबंधन से कांग्रेस को नुकसान?

राजस्थान प्रदेश की बात करे तो कांग्रेस में अभी लोकसभा चुनाव की तर्ज पर सहयोगी दलों से गठबंधन को लेकर स्थिति साफ नहीं है। एक-दो नेताओं को छोड़ कांग्रेस का कोई भी नेता सहयोगी दलों से उपचुनाव में गठबंधन करने का इच्छुक नहीं है। हालांकि आलाकमान के इस संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिए जाने के चलते खुलकर बोलने से कतरा रहे हैं, लेकिन दिल्ली से गठबंधन नहीं करने को लेकर संदेश जरूर पहुंचाया गया है। विशेषकर आदिवासी क्षेत्र को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं का मानना है कि गठबंधन करने से कांग्रेस पार्टी को ही नुकसान हो रहा है। गठबंधन करने से पार्टी आगे चलकर इस क्षेत्र में अपनी पकड़ खो सकती है। ऐसे में इसपर विशेष रूप से मंथन भी किया जा रहा है।